असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, मसूरी माल रोड पर एक दुकान में आग लगाने का किया प्रयास।
मसूरी_माल रोड पर असामाजिक तत्वों ने एक दुकान में आग लगाने की कोशिश की । दुकानदार जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो घटना का पता लगा उन्होंने पुलिस को फोन किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच कर रही है।
मालरोड पर रॉक स्टोन के निकट हरियाणा गिफ्ट हाउस में मध्य रात्रि को आग गलाने की कोशिश की गई, यह तो गनीमत थी कि आग दुकान के अंदर तो पहुंच गयी लेकिन बुझ गयी वरना दुकान तो राख होती ही आस पास की दुकानों को भी नुकसान होता। दुकान स्वामी महेंद्र सोनी ने बताया कि जब वह सुबह आये व दुकान का शटर खोला तो दुकान के कोने में आग के निशान देखे। उन्होंने बताया कि जहां पर आग लगाने का प्रयास किया गया वहां पर पानी की बोतल लीक हो रही थी जिसके पानी से आग आगे नहीं फैल सकी व बड़ा नुकसान होते होते बच गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी बताया कि उनका किसी के साथ किसी भी प्रकार का मतभेद या दुश्मनी नहीं है सभी के साथ मिलजुल कर रहते है व किसी पर शक भी नहीं है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।पर गत रात्रि को असमाजिक तत्वों ने एक दुकान में आग लगाने की कोशिश की । दुकानदार जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो घटना का पता लगा उन्होंने पुलिस को फोन किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच कर रही ।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.