सुनील उनियाल/

मसूरी _मालरोड सहित अन्य स्थानों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों, दुपहियों को नियंत्रित करने के लिए सीओ मसूरी ने कोतवाली में होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, रैंटल स्कूटी वालों के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई व निर्णय लिया गया कि प्रतिबंधित समय में मालरोड पर वाहनों व दुपहिया वाहनों के चलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
कोतवाली में आयोजित बैठक में मौजूद संबधित संगठनों के लोगों ने मालरोड पर यातायात व्यवस्थित करने, तेज गति से चलने वाले वाहनों व दुपहिया वाहनों पर अंकुश लगाने, नाबालिगों के वाहन चलाने सहित यातायात व्यवस्थित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सीओ मनोज केएस सिंह असवाल ने कहा कि यात्रा सीजन, व पर्यटन सीजन सहित वीकएंड पर यातायात संबंधित विषयों पर चर्चा की गई ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो व वे अच्छी यादें लेकर यहां से जाये। उन्होंने कहाकि पुलिस की कमी को देखते हुए पीएसी की व्यवस्था की गई है वहीं सिविल पुलिस की मांग की गई है जो शीघ्र ही शहर में व्यवस्था सुधार में सहयोग करेगी। उन्होंने कहाकि सीजन में सबसे अधिक समस्या यातायात की रहती है अगर यातायात ठीक रहेगा तो सारी व्यवस्था अपने आप सुधर जायेगी। उन्होंने नाबालिगों के स्कूटी संचालन पर कहा कि पहले उन्हे चेतावनी दी जायेगी व उसके बाद भी अगर सुधार नहीं होता तो पुलिस को कड़ी कार्रवाई पर मजबूर होना पड़ेगा। इसके लिए पहले सभी को जागरूक किया जायेगा उसके बाद पुलिस बिना लाइसेंस, बिना हैलमेट, त्रिपल सवारी पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने यातायात के संबंध में कहा कि सबसे अधिक समस्या लंढौर, कुलडी व लाइब्रेरी क्षेत्र में रहती है इस पर जो सुझाव आये है उसे अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मालरोड पर अवैध टैक्सी स्कूटी व प्राइवेट सवारी लेकर जोन वाली स्कूटियों को चिन्हित किया जायेगा व कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए कि मालरोड पर रोड किनारे दुपहिया व चार पहिया वाहनों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाये। उन पर सीज की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहाकि शहर मसूरी वासियों का है इसलिए वे भी पुलिस का सहयोग करे व जहां भी कोई कमी नजर आती है तत्काल पुलिस को सूचना दे व कार्रवाई नहीं होती है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करायें जिससे व्यवस्था में सुधार हो सके। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, आशीष गोयल, राजकुमार कन्नौजिया, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, टैक्सी यूनियन के देवेंद्र नौटियाल, नागेंद्र उनियाल, एसएसआई सहित स्कूटी संचालक मौजूद रहे।