Recent Posts

July 31, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

अवैध खनन, अवैध पातन व जंगल में मलवा डालने के अपराध में वन विभाग ने चार पिकअप वाहन सीज किए ।

     सुनील उनियाल /    मसूरी _  मसूरी वन प्रभाग की रायपुर व मसूरी रेंज में अवैध खनन, व अवैध पातन  तथा जंगल में मलवा डालने के अपराध में चार पिकप वाहन सीज किए। उप प्रभागीय वनाधिकारी डा. उदय गौड ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी रायपुर एवं वन क्षेत्राधिकारी की टीम बनाकर नदी एवं वन क्षेत्रों में सघन गश्त करने के निर्देश दिए गये। जिसके बाद रेंज अधिकारी रायपुर राकेश नेगी एवं रेंज अधिकारी मसूरी ने छापा मार अभियान चलाया। छापे में ग्राम कुल्हान देहराूदन में निजी भूमि में एक वाहन पीकप संख्या यूके 07सीबी 3067 को सेमल के पेड़ की डाट सहित पकडा गया जिसका वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत चालान कर सीज किया गया।वहींपीकप संख्या यूके 07सीबी 8158 एवं यूके 07 सीए 7285 को गुनियाल गांव चंद्रोटी एवं दुमगांव क्षेत्र से अवैघ खनन एवं अभियान करने के अपराध में एवं मसूरी रेंअ के अंतर्गत वाहन संख्या यूके 07सीबी 1122 को बार्लोगंज जंगल में मलवा डालने के अपराध में वन अधिनियम की सुसंगत धराओं में चालान कर सीज किया गया। डा. उदय गौड ने बताया कि अवैध खनन, अवैध पातन, एवं अक्रिमण करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा तथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीम में वन दरोगा लोकेश शाह, अभिषेक सजवाण, दीपक आदि शामिल थे। विभाग की ओर से डीएफओ अमित कंवर, वन संरक्षक यमुना वृत कहकशा नसीम ने टीम की सराहना की हैै।
Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *