गुरु सिंह सभा व लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 150 से कराया स्वास्थ्य परीक्षण।
सुनील उनियाल/ मसूरी_ लायंस क्लब मसूरी एवं गुरू सिंह सभा के संयुक्त तत्वाधान व ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से लंढौर गुरूद्वारे में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया व निःशुल्क दवा वितरित की गई। वहीं छह लोगों में मोतिया बिंद पाया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा।
गुरूद्वारा लंढौर में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के हडडी रोग विशेषज्ञ डा. मनीष, जनरल फिजिशियन डा. उमीना, महिला रोग विशेषज्ञ डा. नितिशा ने रोगियों का परीक्षण किया वहीं नेत्र रोग तकनीशियन सुचिता ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। इस मौके पर शूगर, ब्लड प्रेशर, प्लस एवं आक्सीजन की निःशुल्क जांच पूजा, भावना, के द्वारा की गई। इस मौके पर गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने बताया कि शिविर में छह नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन ग्राफिक एरा अस्पताल में किया जायेगा व उनके आने जाने रहने की व्यवस्था अस्पताल के माध्यम से की जायेगी। इस मौके पर लायंस क्लब मसूरी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि क्लब समय समय पर समाजसेवा के कार्य करता रहता है, व इसी कड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में शहर के दूर दराज सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण करा लाभ उठाया। शिविर में रोगियों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। इस मौके पर लायंस सचिव सतीश अग्रवाल, गुरू सिंह सभा के सचिव जसबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, तेज पाल सिंह, राजन विरमानी, अनुज गोयल, नरेश चंद्र अग्रवाल, गुरूदीप सिंह, तनमीत सिंह, रमन जीत कौर आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.