सुनील उनियाल/ मसूरी_ मसूरी के हुसैनगंज निवासियों ने मुहल्ले का नाम बदल कर कृष्ण नगर रखने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
हुसैनगंज मुहल्ला उत्थान समिति के कार्यवाहक संयोजक के नेतृत्व में हुसैनगंज मुहल्ले के नागरिकों ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को उनके कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया व मांग की कि हुसैनगंज का नाम बदलकर कृष्ण नगर रखा जाय। ज्ञापन में कहा गया कि किंक्रेग लाइब्रेरी मार्ग पर शहर का सबसे बडा मुहल्ला हुसैनगंज है, जो बहुत पुराना है, लेकिन इस नाम से मुगलकाल और गुलामी की मानसिकता का आभास होता है। जबकि वर्तमान में इस मुहल्ले में सभी हिंदू परिवार निवास करते हैं। वहीं ज्ञापन में कहा गया कि इस मुगल नाम से इसका कोई सरोकार नहीं है। क्षेत्रवासियों की वर्षो से अपेक्षा रही है कि इस मुहल्ले का नाम बदल दिया जाना चाहिए और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति मिलनी चाहिए। क्षेत्र वासियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि इस मुहल्ले का नाम हुसैनगंज से परिवर्तित कर कृष्ण नगर कर दिया जाय। ज्ञापन देने वालों में सोना लाल, मोहन सिंह, युद्धवीर सिंह, पवन नैथानी, राजेंद्र रावत, सुरजन सिंह, मुकेश रावत, सरोजनी, हरदेव सोबत सिंह, कमला देवी, आनंद सिह, ज्योति रावत, नीरज, लक्ष्मी पाठक, विक्रम बलूड़ी विजय सिंह कंडारी, सहित मुलल्ले वासी हैं।