Recent Posts

July 31, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

रैली निकाल कर मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सुनील उनियाल/   मसूरी_  मई  दिवस पर  मई दिवस समारोह समिति के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जो गुरूद्वारा चौक लंढौर से लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, शहीद स्थल मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई जहां पर आम सभा कर मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
मई दिवस के अवसर पर रैली निकालने के साथ ही आठ घंटे काम, आठ घंटे मनोरंजन व आठ घंटे आराम के लिए संघर्ष कर रहे अमेरिका में मारे गये शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सरकार से मंहगाई पर रोक लगाने, होटल, स्कूल व दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को 26 हजार न्यूनतम वेतन देने, लीज पर दिए गये होटल के श्रमिकों को न्यूनतम वेतन, साप्ताहिक अवकाश, पीएफ, ईएसआई, की सुविधा देने, भवन निर्माण से जुडे श्रमिकों को ईएसआई का लाभ देने व एक हजार प्रतिदिन मजदूरी करने, रिक्शा बोझा श्रमिकों को आवास उपलब्ध करने, मजदूर संघ के आवासों की मरम्मत करने, मालरोड पर चार बजे के बाद पार्किग के नाम पर वाहनों को छोडने से रोकने की मांग की गई वहीं चेतावनी दी गई कि होटलों में न्यूनतम वेतने से कम भुगतान करने वाले होटलों के खिलाफ 15 मई से 20 मई तक आंदोलन किया जायेगा। वहीं मजदूर संघ ने प्रधानमंमत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मांग की गई कि महगाई को रोकने, होटल, स्कूल व दुकान कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन तीस हजार करने, आशा वर्करो, आंगनवाडी व भोजनमाता को राज्य कर्मचारी घोषित करने व न्यूनतम वेतन तीस हजार करने, साइकिल रिक्शा श्रमिकों का पुनर्वास करने, व ई रिक्शा देने, विधवा रिक्शा श्रमिकों को वेंडर जोन में विस्थापित करने की मांग की गई। वहीं कश्मीर पहलगाम में दोषी आंतकवादियों को कठोर सजा देने की मांग की गई। इस मौके पर मजदूर नेता आरपी बडोनी ने कहाकि अमेरिका के शिकागो में मजदूरों ने आठ घंटे काम, आठ घंटे मनोरंजन व आठ घंटे आराम की मांग को लेकर आंदोलन किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों ने शहादत दी तब से पूरे विश्व में मई दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लीज पर दिए गये होटलों में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया गया व उनसे आठ घंटे से अधिक कार्य लिया गया तो 20 मई से आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी, देवी गोदियाल, संपत लाल, सोबन सिंह पंवार, , रणजीत चौहान, संजय टम्टा, वीरेंद्र डुंगरियाल, असलमखान, सहित होटल वर्कर्स यूनियन, गाईड यूनियन, दुकान कर्मचारी यूनियन, स्कूल यूनियन आदि के श्रमिक मौजूद रहे।  

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *