नगर प्रशासन ने कश्मीरी व्यापारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया
सुनील उनियाल/ मसूरी_ मसूरी में व्यवसाय व मजदूरी करने वाले कश्मीरियों को लेकर ,कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है व कश्मीरियों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है।
एसडीएम सभागार में नायब तहसीलदार कमल राठौर ने कश्मीरियों के साथ बैठक की व उन्हें भरोसा दिया कि उनकी पूरी सुरक्षा करना प्रशासन व पुलिस का दायित्व है वह अपने को असुरक्षित न समझे व कभी कोई बात होती है तो प्रशाासन को सूचित करें।
एसडीएम सभागार में आयोजित बैठक में नायब तहसीलदार कमल राठौर ने कश्मीरियों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया व कहा कि भारत के हर नागरिक की सुरक्षा करना प्रशासन व पुलिस का कार्य है। उन्होंने कश्मीरियों को हर संभव सुरक्षा करने की बात कही। उन्होंने कश्मीरियों से सवाल भी किए कि किसी को मसूरी में परेशानी तो नहीं है या कोई परेशान तो नहीं करता। जिस पर कश्मीरियों ने कहाकि मसूरी पढे लिखों का शहर है व शहर के लोग बहुत ही सहयोगी है व मिलजुलकर रहते है व मदद करते है, किसी से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि वह मसूरी में लंबे समय से व्यवसाय कर रहे है आज तक कोई परेशानी नहीं हुई और न ही किसी ने परेशान किया। वहीं कश्मीरियों ने कहाकि पहलगाम में जो घटना आतंकवादियों ने की वह बहुत ही निंदनीय है, उनके इस कृत्य से पूरे कश्मीर का बड़ा नुकसान हुआ है वहां का पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है उन्होंने कहाकि ऐसे आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। इस घटना के बाद कश्मीर का प्रत्येक नागरिक भारत सरकार के साथ है। इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने सभी कश्मीरी को अपना और सरकारी नंबर साझा किया व कहा कि किसी भी कश्मीरी को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह उनसे सीधा संपर्क करे। वहीं उन्होंने यह भी कहाकि वह एसडीम कार्यालय को भी सूचित कर सकते हैं। देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा करना प्रशासन का दायित्व है ऐसे में अगर कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को खराब करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त भारी संख्या में कश्मीरी मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.