October 23, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया

सुनील उनियाल/          मसूरी:-  नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने अधिकारियों के साथ एमआरएफ सेंटर मसूरी सहित नगर पालिका द्वारा निर्मित किए जा रहे अत्याधुनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरानं उन्होंने अधिकारियों को पर्यटन सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एमआरएफ निरीक्षण के दौरान गंदगी पाये जाने पर उन्होंने अधिकारियों व संचालन कर सही कार्यदायी संस्था को फटकार भी लगाई।
पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने एनएच 707ए टिहरी बाई पास पर आईडीएच में बने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया व कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी कि यदि वह सही तरीके से कार्य नहीं करेगी तो उनकी पेमेंट रोक दी जायेगी। पालिका अध्यक्ष ने इस मौके पर आईडीएच में निवासरत लोगों से भी मुलाकात की जिस पर निवासियों ने एमआरएफ सेंटर को किसी अन्य स्थान पर लगाने का आग्रह किया। वहीं एमआरएफ सेंटर में कूड़े से फैलने वाली दुर्गंध और गर्मियों में फैलने वाली बीमारियों से बचाव की मांग भी की। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने वहां निवासरत लोगों को यहां पर साफ सफाई और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि पूर्व में एमआरएफ केंद्र और बायोमैथिन प्लांट लगाने का यहां पर कोई औचित्य नहीं था क्योंकि यहां पर एक बड़ी आबादी पहले से ही निवास करती है। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर यहां की व्यवस्थाएं सुधारी जाय अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व उनकी पेमेंट रोक दी जायेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद बबीता मल्ल ने कहा कि यहां के लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही है कि यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है जिसके लिए उन्होंने नगर पालिका में एमआरएफ सेंटर को शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी दिया है। स्थानीय नागरिक संपत लाल ने कहा कि उनके द्वारा बार-बार नगर पालिका को अवगत कराया गया है कि यहां से एमआरएफ सेंटर हटाया जाय क्यों कि यहां पर जमा गंदगी से यहां रहने वालों का जीना दूभर हो गया है व बीमारी बढ रही है शायद कोई परिवार होगा जिसमें कोई बीमार नहीं होगा। वहीं गंदगी से मक्खिया घरों तक आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष और क्षेत्रीय सभासद ने यहां की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी तनमीत सिंह मारवाह, कर अधीक्षक अनिरूद्ध प्रताप सिंह चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट, सभासद बबीता मल्ल, नरेंद्र मल्ल, शाहिद, संपत्त लाल, सोबन पंवार सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को खडी करने के लिए मार्किग करवाई ताकि परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि गत दिवस बैठक में टैक्सी यूनियन को कहा गया था कि तीन बसों की जगह हर समय खाली रहे। उन्होंने यह भी कहा कि गोल्फ कार्ट के लिए बनाये गये शैड के आस पास व दुकानों से सटा कर टैक्सियां खडी न की जायं इसके लिए यूनियन से कहा गया है।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *