हुड़दंग करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, तीन वाहन किए सीज ।
सुनील उनियाल/ मसूरी:- मसूरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत हुड़दंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 वाहन चालकों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई, वही 3 वाहन ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किए गये।
ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश अनुसार, तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन मेें जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमो का उल्लंघन, रेस ड्राइविंग, ड्रिंक एंड ड्राइविंग में वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में थाना मसूरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लाइब्रेरी, गज्जी बैंड, कोल्हुखेत में वाहनों की सघन चौकिंग की गई। जिसमें रेस ड्राइविंग, ड्रिंक एंड ड्राइविंग, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। जिसमें 185 एवी एक्ट में तीन वाहन सीज किए गये। चालान व सीज किए गये वाहनों में वाहन सं. एचआर26एफए 2779 चालक संदीप कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्वालियर चुरू राजस्थान, वाहन सं. यूपी 20बीपी 3690 चालक पंकज कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी दुर्गा विहार नेहतोर बिजनौर उत्तर प्रदेश, व वाहन स. यूके 07 टीसी 2475 चालक सोनू कुमार पुत्र किशोर लाल निवासी 206 खुडबुडा देहरादून है। कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि हुडदंग करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.