
सुनील उनियाल/ मसूरी- महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज सभागार में आयोजित रोटरी छात्रवृत्ति समारोह में आर्ष कन्या गुरूकुल देहरादून सहित मसूरी के 11 विद्यालयों के सौ छात्र छात्राओं को चार लाख रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की व हिंदी माध्यम से हाई स्कूल व इंटर में मसूरी टॉप करने वाले चार छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतिछात्र ग्यारह ग्यारह हजार रूपये के चैक देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रोटेरियन शैलेंद्र कर्णवाल ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष राजपाल सिंह सहित अतिथियों, छात्रवृत्ति में योगदान देने वालों व विभिन्न विद्यालय से आये छात्र छात्राओं व अध्यापकों का स्वागत किया वहीं रोटेरियन नरेंद्र साहनी ने अपने संबोधन में रोटरी के द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्याे पर प्रकाश डाला व रोटरी के बारे में बताया कि यह विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसकी शाखाएं पुरे विश्व में हैं। इस मौके पर छात्रवृत्ति समिति के चेयरमैन रोटेरियन डीके जैन ने रोटरी छात्रवृत्ति कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी व बताया कि मात्र 250 रूपये से शुरू की गई छात्रवृत्ति आज चार लाख रूपये तक पहुंच गयी है। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष संजय जैन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी का यह सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसमें मसूरी के गरीब मेधावी बच्चो को छात्रवृत्ति दी जाती है और यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है इसमें रोटरी सदस्यों सहित उनके मित्र व अन्य अपने परिजनों की याद में छात्र वृत्ति में सहयोग करते है। इस मौके पर रोटरी मंडलाध्यक्ष राजपाल के हाथों कुछ छात्रों को छात्रवृत्ति के चैक दिए गये व बाकी छात्रों को ऑन लाइन खाते में छात्रवृत्ति की राशि डाली गयी। उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 6-8 में प्रति छात्र, छात्रा को तीन तीन हजार रूपये, कक्षा 9-10 में प्रति छात्र व छात्रा को चार चार हजार रूपये व कक्षा 11-12 में प्रति छात्र व छात्रा को पांच पांच हजार रूपये छात्रवृत्ति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि मसूरी रोटरी ने अपने महत्वपूर्ण सेवा कार्यों विशेषकर छात्रवृत्ति कार्यक्रम से पूरे मंडल में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने इस मौके पर रोटरी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया िक वे गरीब मेधावी छात्रों की पढाई में योगदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में सचिव अश्विनी मित्तल, निदेशक विपुल मित्तल, आलोक मेहरोत्रा, मनोरंजन त्रिपाठी, सुविज्ञ सब्बरवाल, संदीप साहनी, विनेष संघल, रेनू जैन, इनरव्हील अध्यक्ष रीता जैन, रश्मि कर्णवाल, मनमोहन कर्णवाल, हर्षदा वोहरा सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन, सहयोगी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।