कोहलू खेत जड़ी पानी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।
सुनील उनियाल / मसूरी/ मसूरी से देहरादून की ओर जा रही
एक कार कोहलू खेत झड़ी पानी मार्ग पर सड़क से 10 मीटर नीचे खाई में गिर गई। घटना के समय कार मे चालक के अलावा एक युवती सवार थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों का रेस्क्यू किया किसी को भी कोई चोट नहीं आई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मसूरी से देहरादून की ओर आ रही कार
संख्या UK 07 TB 1333 कोहलू खेत झड़ी पानी मार्ग पर सड़क से 10 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
कार में कार चालक नरेंद्र बिष्ट पुत्र नारायण बिष्ट उम्र 53 वर्ष निवासी 103 आमवाला सहस्त्रधारा रोड देहरादून व एक सवारी श्रेया पुत्री संजय कुमार निवासी 02 TV 105 बलजीत नगर वेस्ट पटेल नगर न्यू दिल्ली उम्र 25 वर्ष बैठी थी। उक्त घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई साथ ही उक्त वाहन को क्रेन के माध्यम से खीचा गया।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.