Recent Posts

July 31, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 22 जून को मसूरी में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा

  सुनील उनियाल/    मसूरी:- उच्च न्यायालय नैनीताल के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के आदेशानुसार 22 जून को मसूरी में भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छता अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में चलाये जाने वाला है ।स्वच्छता अभियान प्रात आठ बजे से 11 बजे प्रातः तक मसूरी के सभी 13 वाडों में चलाया जायेगा। इस मौके पर स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया जायेगा।
सेशन कोर्ट सभागार में सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शमशाद अली की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मसूरी के विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर सिविल जज शमशाद अली ने कहा कि स्वच्छता अभियान 22 जून को प्रातः आठ बजे से 11 बजे प्रातः तक मसूरी के सभी वार्डों में चलाया जायेगा, जिसमें सभी तेरह वार्डों के सभासदों के साथ ही उस वार्ड की संस्थाओं, स्कूलों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी इसमें शामिल किया जायेगा। स्वच्छता अभियान के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को स्वच्छता उपकरण उपलब्ध कराने व इसमें प्रतिभाग करने वालों के लिए टी शर्ट व टोपी की व्यवस्था करने के साथ ही सभी सभासदों को अवगत कराने के लिए कहा गया है। वहीं 22 जून को प्रातः स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी जो शहीद भगत सिंह चौक से गढवाल टैरेस तक जायेगी। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल, एसएसआई केके सिंह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव, घनानंद राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय से नासिर अहमद, मसूरी प्रेस क्लब से महासचिव सूरत सिंह रावत, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील गोयल, अधिवक्ता अरूण गोयल सहित राधा स्वामी सत्संग आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *