December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

शहीद स्थल पर पटरी व्यापारियों के अनिश्चितकालीन धरने से शहीद स्थल पर होने वाले कार्यक्रम नहीं हो पाए, कलाकारों को झेलनी पड़ी परेशानी।

सुनील उनियाल/

पर्यटन नगरी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल के दूसरे दिन शहीद स्थल झूला घर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम नहीं हो पाए यहां पर रेडी पटरी कमजोर वर्ग समिति द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके चलते उन्होंने यहां पर कार्यक्रम नहीं होने दिया पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह धरने पर ही डटे रहे l

बाद में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन भी पहुंचे लेकिन उन्होंने उनकी भी एक न सुनी वह धरने पर ही बैठ गए इसके बाद झूला घर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा जिससे लोक कलाकारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्हें अपने कार्यक्रम अन्यत्र देने पड़ेl

झूला घर पर सुबह 11:00 बजे  लोक गायिका कुसुम नेगी ग्रुप का सांस्कृतिक प्रोग्राम होना था लेकिन 1:00 बजे तक भी प्रोग्राम शुरू नहीं हो पाया जिससे लोक कलाकारों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला उनका कहना था कि जब मंच पहले से ही बुक था तो फिर यहां पर कार्यक्रम करने के लिए क्यों दिया गया इससे कलाकारों का मनोबल टूटता हैl

. वही किताब घर में गढ़वाल सभा की ओर से भस्मासुर नृत्य नाटिका का शानदार मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शक भी भावुक हो गएl

नाटक में भस्मासुर का किरदार प्रमिला नेगी .भोले शंकर .शांति रावत विष्णु भगवान कुसुम बिष्ट. मोहिनी रूप लक्ष्मी उनियाल ने अदा कियाl

वही शाम 4:00 बजे लोक गायिका कुसुम नेगी ग्रुप द्वारा किताब घर में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश की गई जिसे देखकर दर्शक भी मंत्र मुग्ध हो गए इस दौरान पर्यटकों ने भी कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया  l

इस मौके पर लक्ष्मी उनियाल प्रमिला नेगी कुसुम बिष्ट ने कहा कि उनका प्रोग्राम झूला घर में 1:00 बजे होना था लेकिन झूला घर में पटरी वालों ने कार्यक्रम नहीं होने दिया जिसके बाद वह गढ़वाल टेरिस आए वहां पर भी कार्यक्रम नहीं होने दिया गया जिसके बाद उन्हें किताब घर में आकर अपना प्रोग्राम देना पड़ा जिससे उन्हें भारी परेशानी हुई प्रशासन को कार्यक्रम करने के लिए पहले से ही व्यवस्था करनी चाहिए थीl इस तरह के प्रोग्राम होने से कलाकार अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैंl पहले भी कार्यक्रम होते थे लेकिन इस तरह के कार्यक्रम पहली बार देखने को मिले हैंl

वही लोग गाय का कुसुम बिष्ट ने कहा कि वे 11:00 बजे झूला घर पर पहुंच गई थी लेकिन 2:00 बजे तक भी उनका कार्यक्रम शुरू नहीं कराया गया इस तरह की व्यवस्था पहली बार देखने को मिली जहां पर कलाकारों ने अपने को ठगा सा महसूस कियाl

बताया कि बाद में उनको 4:00 बजे करीब अपना प्रोग्राम किताब घर में देना पड़ाl

उनके द्वारा एक से बढ़कर एक जौनपुरी जौनसारी गीतों की प्रस्तुति की गई

वहीं पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल के तहत झूला घर पर कुछ कार्यक्रम प्रस्तावित थे लेकिन वहां पर रेडी पटरी वाले धरने पर बैठे हुए हैं जिनको समझाने का का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद वहां के कार्यक्रमों को अनियंत्रित शिफ्ट करना पड़ाl

उन्होंने कहां की टीवीसी नियमों के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा पटरी वालों का चिन्ह करण नियमों के साथ किया गया है इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकताl

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *