विंटर लाइन कार्निवल के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम।
सुनील उनियाल/
मसूरीl
विंटर लाइन कार्निवल के तहत गुरुवार को दूसरे दिन प्रातः 8 बजें नेचर फोटोग्राफी, ट्रेकिंग कंपनी बाग से धोबीघाट तक की गईl
इसके साथ ही जार्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफी म्युजियम में मसूरी के इतिहास को दिखाया गया, दोपहर एक बजे कंपनी बाग में दिनेश सजवाण ग्रुप सांस्कृतिक प्रस्तुति दी l
गांधी चौक पर 11बजे प्रातः कविता रावत ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई 12.30 बजे जय बद्रीनाथ आजीविका समूह ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी व 2बजे तमाशा बैंड की प्रस्तुति हुई l
इसी कड़ी में दोपहर 12 बजे लंढौर चौक में अर्जुन सेमलियाट
ने सांस्कृति प्रस्तुति दी, दो बजे सुनीता नेगी ग्रुप ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश कीl
वहीं टाउन हाल में सूफिया नाइट विदं राकिंग पहाड़ी सांग, छह बजे मिजाज बैंड प्रस्तुति, आठ बजे रोहन भारद्वाजएवं करिश्माशाह ने एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दियाl

संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
