निर्मला इंटर कॉलेज छात्र परिषद का अधिष्टापन समारोह संपन्न।
सुनील उनियाल/ मसूरी:- निर्मला इंटर कालेज में विद्यालय पदाधिकारियों का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के प्रोफेसर रोमियो विन्सेंट टेटे ने छात्र पदाधिकारियों को बैच व पटका डाल कर अधिष्ठापित किया।
निर्मला इंटर कालेज छात्र पदाधिकारी अधिष्ठापन समारोह में प्रधान छात्र पीयूष व प्रधान छात्रा वंशिका, प्रीफेक्ट श्रद्धा, खुशी चौहान, यश कुमार व आर्यन सिंह, विद्यालय के गांधी सदन के कप्तान सृष्टि व उप कप्तान निकिता, नेहरू सदन के कप्तान परी व उप कप्तान अंशिका, शास्त्री सदन के कप्तान अंकिता भंडारी व उपकप्तान ऋषिका खंडूरी व टैगोर सदन के कप्तान अंशिका व उप कप्तान नेहा बनाये गये। वहीं स्पोटर्स प्रीफेक्ट से कप्तान अंशिका राणा व उप कप्तान अरशद, सांस्कृतिक प्रीफेक्ट से कप्तान सिमरन व उप कप्तान अंशिका, ईको क्लब कप्तान रिंकी व उपकप्तान किरन, का बैच लगाकर अलंकरण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फोस तिर्की ने संचालन किया। व सभी का आभार व्यक्त किया व नव निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों से अपेक्षा की िकवह विद्यालय व छात्र हित में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.