नगर पालिका एवं एमडीडीए के अधिकारियों ने मौसानिक लाज बस स्टैंड के चौड़ीकरण में गत बोर्ड द्वारा दिए गए आवासों की संयुक्त रूप से जांच की, रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
सुनील उनियाल/ मसूरी। नगर पालिका एवं एमडीडीए के अधिकारियों ने मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड के चौड़ी करण में गत बोर्ड द्वारा दिए गये आवासों की संयुक्त रूप से जांच की। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।
नगर पालिका कर अधीक्षक अनिरूद्ध सिंह, पालिका वरिष्ठ लिपिक विनोद थपलियाल, एमडीडीए के अवर अभियंता अनुज पांडे व अवर अभियंता अनुराग नौटियाल ने संयुक्त रूप से मैसानिक लॉज चौड़ी करण के नीचे पालिका के बने आवासों में निवासों का निरीक्षण किया व उनमें रहने वालों से जरूरी पूछताछ की। मालूम हो कि पिछली बोर्ड ने बस स्टैण्ड चौड़ी करण के नाम पर आवास बनाये थे व उन आवासों में लोगों को बसा दिया था, यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है, उसी के आधार पर निवास करने वालों की जांच की गयी। पालिका के वरिष्ठ लिपिक विनोद थपलियाल ने बताया कि एमडीडीए व पालिका की संयुक्त टीम ने मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड में बने आवासों में रहने वालों की जांच की व जरूरी पूछताछ की। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.