उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा, पत्रकारों की समस्याओं का होगा शीघ्र समाधान।
सुनील उनियाल/
देहरादून। उत्तराखण्ड पत्रकार युिनयन की बैठक रविवार को परेड मैदान के पास एक रेस्टोरेंट में आयोिजत की गयी। बैठक की अध्यक्षता युनियन के जिला अध्यक्ष शशि शेखर व संचालन महासचिव दरवान सिंह गडिया के द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश में पत्रकरों के हितों के लिए सुझाव आमंत्रित किए गये और वर्तमान में उनके साथ आ रही दिक्कतों को देखते हुए समाधान करने पर विचार विमर्शकिया गया। बैठक में युनियन के जिला अध्यक्ष शशि शेखर ने कहा कि प्रदेश का पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है ऐसे में युनियन की भूमिका और बढ जाती है। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ती मान्यता को एक सामान्य ढाँचे द्वारा संरचित करने की आवश्यकता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा के लिए कदम उठाने हेतु तंत्र को परिभाषित करने हेतु एक संदर्भ के रूप में कार्य कर सके। बैठक आगामी कार्यक्रमों पर विशोष रुप से चर्चा की गयी तथा पत्रकारों की मांगों पर विचार कर सामधान करने का भरोसा दिया गया। बैठक में प्रदेश कोषाअध्यक्ष नवीन कुमार, िजला उपाध्यक्ष राजेश बडथ्वाल,जिला कोषा अध्यक्ष विपनेश गाौतम, आशीष डोभाल के अलावा अन्ल लोग मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.