मसूरी देहरादून मार्ग पर ब्रिज बनाने का कार्य हुआ शुरू एसडीएम मौके पर मौजूद।
सुनील उनियाल
मसूरी देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के पास बैली ब्रिज बनाने का कार्य शुरू हो गया हैl
एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 5:00 से शिव मंदिर के पास पुलिया के पास ही मौजूद है बताया कि देर रात से ब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है इसके साथ ही देहरादून मसूरी मार्ग पर अन्य जगहों पर आए मलबे को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है मार्ग बंद होने से मसूरी में दूध सब्जी की सप्लाई न होने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है
इस बारे में एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि देर रात से ही कार्य शुरू कर दिया गया था ब्रिज बनाने में समय लगेगा फिलहाल मार्ग पूर्ण रूप से बंद है इसके साथ ही करीब 12 जगहों पर मलबा आया हुआ है जिसे हटाने के लिए जेसीबी की संख्या भी बढ़ा दी गई है पर्यटकों से अनुरोध है कि वह सुरक्षित जगह पर ही रहे मार्ग खुलने के बाद सभी को सूचित कर दिया जाएगाl
वहीं दूसरी ओर मसूरी में करीब 3000 पर्यटक रुके हुए हैं अभी मार्ग खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में पर्यटकों को बच्चों की दूध की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है इस बारे में दिल्ली से आए पर्यटक किशोर ने बताया कि वह दो दिन पहले मसूरी आए थे मंगलवार को उनको वापस जाना था लेकिन सारे मार्ग बंद होने के कारण हुए यही फस गए बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों के दूध की हो रही है अभी मार्ग खुलने की कोई जानकारी नहीं मिली अब कितने दिन यहां पर रहने पड़ेगा कुछ कह नहीं सकते. हालांकि जिन पर्यटकों की बुकिंग नहीं थी उनके लिए होटल एसोसिएशन द्वारा एक दिन निशुल्क रहने की व्यवस्था की गई थी लेकिन अभी भी मार्ग बंद है वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर द्वारा सभी से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है उन्होंने कहा कि अभी सभी मार्ग बंद है फिलहाल जो जहां पर रह रहा है वहीं पर सुरक्षित रहे मार्ग खुलने की जानकारी सभी को दी जाएगी.सार्थक मेल
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.