October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

अवैध पातन पर वन विभाग की नींद टूटी, मौके पर निरीक्षण के दौरान 9 पेड़ कटे मिले, वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया ।

सुनील उनियाल /  मसूरी:-  वनाधिकार समिति दूधली ने राष्ट्रपति, प्रधनमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी, डीएफओ, आदि को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि दूधली क्षेत्र में बाहरी माफिया वन भूमि व आस पास की भूमि पर अवैघ कब्जा कर घेर बाड़ कर रहे हैं, जबकि ग्राम सभा द्वारा गठित वनाधिकार समिति के बिना अनुमति के कोई भी इस क्षेत्र में भूमि पर घेर बाड़ नहीं कर सकता लेकिन उसके बावजूद बाहरी लोग यहां आकर वन विभाग की मिली भगत से भूमियों पर कब्जा कर घेर बाड़ लगा रहे हैं वहीं हरे पेडों का पातन कर रहे हैं। वनाधिकार समिति के जबर सिंह वर्मा, बनवारी लाल व बीरबल चौहान ने इसकी शिकायत की है हाथी पांव, पार्क स्टेट, क्लाउड एंड, हथोरडन, मौजा मिसरास पटटी की नान जेड ए भूमि जो नगर पालिका के अंतर्गत आती है  उसमें अवैध रूप से अवैघ निर्माण कर रहे हैं व जालियां लगा रहे हैं। जिसके कारण जंगली जानवरों को परेशानियां हो रही हैं। वहीं ग्रामीणों को धमका कर मारपीट कर रहे हैं मसूरी वन प्रभाग को कई बार कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
पत्र भेंजने के बाद मसूरी वन प्रभाग की नींद खुली व विभाग की एक टीम दुधली बीट के अंतर्गत चेसनट ग्रोव निजी एस्टेट में अवैध तरीके से पेड़ों को काटने की सूचना पर टीम द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। मौके पर 9 पेड़ों का अनाधिकृत कटान पाया गया जिसपर करवाई करते हुए वृक्ष सरंक्षण अधिनियम 1976 की धाराओं के अंतर्गत वन अपराध जारी किया गया और मौके से प्रकाष्ठ को भी प्राप्त कर जब्त कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान वन कर्मियों से कुछ लोगों द्वारा अभद्रता की गई जिसके क्रम में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जाने के क्रम में पुलिस थाना मसूरी में भी तहरीर दी गई है। अभियुक्तों को अपने साक्ष्य अथवा उत्तर प्रस्तुत करने हेतु नोटिस भी प्रेषित किया गया है। क्षेत्रीय स्टाफ को कड़ी निगरानी व गश्त बढाने हेतु निर्देशित किया गया।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *