जड़ीपानी क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का शासन प्रशासन ने निरीक्षण किया, देर आए दुरुस्त आए कम से काम आए तो सही।
सुनील उनियाल / मसूरी:- विगत दिनों भारी बारिश के कारण झड़ीपानी क्षेत्र में आई आपदा के कारण कई स्थानों पर भू धंसाव हो गया था जिसमें संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया था, इस दौरान एक मजदूर की भी मौत हो गई थी, इसके बाद नगर पालिका परिषद मसूरी, आपदा प्रबंधन विभाग ,लोक निर्माण विभाग, भूगर्भ वैज्ञानिक, पर्यटन विभाग और उप जिलाधिकारी मसूरी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
आपदा से हुए नुकसान का मौजूद प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर जायज़ा लिया व आंकलन किया। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। वही राजपुर -झड़ी पानी ट्रैकिंग रोड पर भी कई स्थानों पर भूस्खलन होने के बाद वहां का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा ट्रैकिंग रूट पर हुए नुकसान की रिपोर्ट भी शासन को भेजे जाने की बात कही। स्थानीय लोगों द्वारा मार्ग के मरम्मत की मांग के साथ ही प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की। उप जिलाधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि काफी बड़े क्षेत्र में आपदा से नुकसान हुआ है और आज सभी विभागों द्वारा इसका निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी और इसके साथ ही ट्रैकिंग रूट पर भी नुकसान के कारणों की जांच की जाएगी। क्षेत्रीय सभासद गौरी थपलियाल ने कहा कि नगर पालिका के माध्यम से सभी विभागों को पत्र भेजा गया था जिसके बाद आज यहां का निरीक्षण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। इस मौके पर झड़ीपानी टोल आपदा तकनीकी सर्वे कमेठी के अध्यक्ष एसडीएम राहुल आंनद, भू तवत्व एवं खनिजकर्म के डिप्टी डायरेक्टर अमित गौरव, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ऋषभ कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी ब्रजेंद्र पाण्डे तथा पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भण्डारी, भाजपा नगर अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सभासद गौरी थपलियाल, मुकन्द मणि सेमवाल, रतन सिंह नेगी, अमर सिंह असवाल, जगमोहन सिंह, सुशीला देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रदीप भण्डारी ने इस मौके पर कमेटी में ई.ओ. पालिका, जिला पर्यटन अधिकारी को भी शामिल करने की मांग जिलाधिकारी सविन बंसल से की है जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.