October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन ने आपदा को मध्य नजर रखते हुए टैक्स माफी हेतु एसडीएम को पत्र सौंपा।

   सुनील उनियाल /       मसूरी- विगत माह में आई प्राकृतिक आपदा के बाद मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन द्वारा आज उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की गई है। कि विगत पांच माह से हो रही भारी मूसलाधार बरसात के कारण आयीं प्राकृतिक आपदा से पर्यटन व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप्प हैं। ऐसे में टैक्सी चालकों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।

वीरेंद्र पंवार अध्यक्ष टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन मसूरी द्वारा बताया गया कि विगत दिनों में हुई भारी बरसात के कारण जहां एक ओर मसूरी देहरादून संपर्क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया गया था व अभी भी एक समय सीमा के लिए मार्ग प्रतिबंधित है। इस कारण पर्यटकों के मसूरी ना आ पाने के कारण इसका दुष्परिणाम टैक्सी चालकों पर पड़ा है और आज स्थिति यह हो गई है कि टैक्सी ऑनर्स वाहनों कि बैंक ई.एम.आई भी जमा नहीं कर पा रहें हैं। इस संकट को मध्य नजर रखते हुए 6 माह का रोड टैक्स माफ करने की अपील उपजिलाधिकारी महोदय से की गई है। इस अवसर पर वीरेंद्र पंवार अध्यक्ष, टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन मसूरी भीम सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कोटाल महासचिव के साथ एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *