October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार आमने-सामने महासचिव पद पर सिमरन नेगी निर्विरोध निर्वाचित।

सुनील उनियाल /         मसूरी के एमपीजी कॉलेज में आज छात्रसंघ चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे।

अध्यक्ष पद के लिए NSUI और MS के संयुक्त उम्मीदवार प्रवेश राणा, ABVP से पवन कुमार और JP ग्रुप से संजय पंवार ने नामांकन किया था। हालांकि, बाद में JP ग्रुप के उम्मीदवार संजय पंवार ने नाम वापस ले लिया, जिससे अब अध्यक्ष पद की दौड़ में सिर्फ दो उम्मीदवार प्रवेश राणा और पवन कुमार बचे हैं।

वहीं महासचिव पद पर भी शुरुआत में JP ग्रुप की ओर से सिमरन और एक अन्य उम्मीदवार अंशुल रावत ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन अंशुल रावत द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब सिमरन निर्विरोध महासचिव चुनी गई हैं।

कॉलेज में अब अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला कड़ा हो गया है, जबकि महासचिव पद पर पहले ही परिणाम साफ हो चुका है।मसूरी के MPG कॉलेज में आज छात्रसंघ चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे।

अध्यक्ष पद के लिए NSUI और MS के संयुक्त उम्मीदवार प्रवेश राणा, ABVP से पवन कुमार और JP ग्रुप से संजय पंवार ने नामांकन किया था। हालांकि, बाद में JP ग्रुप के उम्मीदवार संजय पंवार ने नाम वापस ले लिया, जिससे अब अध्यक्ष पद की दौड़ में सिर्फ दो उम्मीदवार प्रवेश राणा और पवन कुमार बचे हैं।

वहीं महासचिव पद पर भी शुरुआत में JP ग्रुप की ओर से सिमरन और एक अन्य उम्मीदवार अंशुल रावत ने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन अंशुल रावत द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब सिमरन निर्विरोध महासचिव चुनी गई हैं।

कॉलेज में अब अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला कड़ा हो गया है, जबकि महासचिव पद पर पहले ही परिणाम साफ हो चुका है।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *