पर्यटन नगरी मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति न होने से क्षेत्र वासियों में भारी रोष व्याप्त।
सुनील उनियाल / पर्यटन नगरी मसूरी में पेयजल आपूर्ति ना होंने से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त हैं।
रोज़ाना अलग-अलग क्षेत्रों से पेयजल आपूर्ति ना होने कि ख़बरें आम हो चूंकि है।
इसी समस्या को लेकर आज हुसैनगंज और सुमित्रा भवन के निवासी क्षेत्रीय सभासद पवन थलवाल के साथ गढ़वाल जल संस्थान पहुंचे।
गढ़वाल जल संस्थान पहुंचे लोगों ने पेयजल और सीवरेज कि समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात कि गयीं।
पवन थलवाल सभासद हुसैनगंज द्वारा बताया गया कि वह काफी लम्बे समय से अपनें वार्ड में आ रहीं पानी कि किल्लत से अवगत करवाते आ रहें हैं। जब विभाग द्वारा इन शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया तो मजबूरन उन्हें अपने वार्ड के लोगों के साथ आज आना पड़ा।
त्रेपन रावत सहायक अभियंता जल संस्थान के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों मसूरी में हुई भारी मूसलाधार बरसात के कारण और जगह-जगह भूस्खलन के बाद हमारी पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी और कुछ जगह टेंको में मलवा जमा हो गया था। हमारे विभागीय अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर काम करके पानी की लाइन सुचारु कर दि हैं और जल्द ही मसूरी के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी मिलेगा।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.