October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

उत्तराखंड सरकार व स्वास्थ्य विभाग के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में 504 रोगियों का परीक्षण किया गया।

सुनील उनियाल


मसूरी:-  नगर पालिका टाउन हाल में उत्तराखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न रोगों के उपाचार के साथ ही आयुष्मान कार्ड, विकलांग कार्ड भी बनाये गये। इसके साथ ही इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
नगर पालिका टाउन हाल में लगे बहुउददेशीय शिविर का उदघाटन मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभी रोगों के विशेषज्ञों के स्टाल का निरिक्षण किया व चिकित्सकों से बात की वहीं रोगियों से भी जानकारी ली। वहीं उन्होंने स्वयं अपना रक्तचाप की जांच करवायी। स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड व विकलांग कार्ड भी बनाये गये व विकलांगों को उपकरण भी वितरित किए गये। शिविर में मंत्री गणेश जोशी ने एसीएमओं डा. प्रदीप राणा, उप जिलाचिकित्सालय के सीएमएस डा. खजान सिंह, अभिनव वैदिक को शॉल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया व कहा कि वह मसूरी में अच्छा कार्य कर रहे है। इस मौके पर मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाडा के तहत यह बहुउददेशीय शिविर लगाया गया, वहीं अन्य कई कार्यक्रम किए गये। उन्होंने कहाकि उन्होंने शिविर का अवलोकन किया व यहां पर पर्याप्तत दवाइया रखी गयी है जो निशुल्क वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा में बडे नेताओं का जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, लोगों को सही उपचार मिले ताकि लोगों को देहरादन न जाना पडे़। वहीं रक्तदान शिविर के साथ ही आयुष्मान कार्ड व विकलांग कार्ड भी बनाये जा रहे है। इस मौके पर शिविर के संयोजक जगजीत कुकरेजा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी के सहयोग से स्वासथ्य शिविर लगाया है। शिविर में बड़ी संख्या मेें मसूरी के साथ ही आसपास के ग्रामीण लाभ ले रहे है, इसके लिए मंत्री गणेश जोशी का विशेष आभार। उन्होंने कहा कि शिविर में नाक कान व गला, हडडी रोग, सामान्य रोग, मनो चिकित्सक, महिला रोग विशेषज्ञ, चर्मरोग विशेषज्ञ आदि अन्य रोगों के विशेषज्ञ आये है इसके साथ ही रक्त की जांच की जा रही है, बच्चों का टीकारण किया जा रहा है व निशुल्क दवा वितरित की जा रही है। शिविर में एसीएओ डा प्रदीप राणा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर लगाया गया है, जिसमें विभिन्न रोगों के चिकित्सक रोगियों का उपचार कर रहे है, जिसमें महंत इंद्रेश व उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सको की टीम रोगियों का परीक्षण कर रही है वही परिवार नियोजन पर भी लोगों को सलाह दी जा रही है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री नरेंद्र मेलवान, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, जगजीत कुकरेजा, विजय बिंदवाल, सभासद गौरी थपलियाल, अमित भटट, धर्मपाल पंवार, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, सुषमा रावत, कुशाल राणा, मनोज रेंगवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नगर पालिका टाउन हाल में लगे बहुउददेशीय स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के 504 रोगियों का परीक्षण किया गया। वहीं इस मोके पर एनसीडी जांच, टीबी के पचास जांच, सहित 11 लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र व 8 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये वहीं 72 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर विकलांग बोर्ड से ईएनटी सर्जन डा. आलोक जैन, सीएमएस डा. खजान चौहान, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. नेहा पांगती, हडडी रोग विशेषज्ञ डा. अरविंद राणा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. रोहित गोंडवाल सहित मंहत इंद्रेश अस्पताल से डा. शुभम, डा. आयुष, डा. चितांबरा, डा. पलश, डा. प्रितेश, डा. हिमानी व तकनीकि स्टाफं की टीम मौजूद रही।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *