October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

पटरी व्यापारियों ने जबरन लगाई पटरी ,हुआ हंगामा पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल ,पालिका सभासद गीता देवी आई पटरी वालों के पक्ष में।

   सुनील उनियाल /   मसूरी/ नगर पालिका द्वारा पटरी व्यापारियों की जांच तक पटरी न लगाये जाने के आदेश का उलंघन कर पटरी व्यापारियों ने पटरी लगानी शुरू कर दी। पटरी व्यापारियों का कहना है कि तीन माह तक बिना रोजगार के पालिका के पटरी व्यापारियों के चिन्हीकरण की प्रतीक्षा करते रहे लेकिन पालिका ने अभी तक चिन्हीकरण नहीं किया, जिससे उनके परिवार भूखे मरने के कगार पर आ गये।
पालिका के विरोध के बावजूद पटरी लगाने पर पटरी व्यवसायी संगीता सेमवाल का कहना है कि वह पिछले 15 वर्षों से पटरी लगाती है व विगत तीन माह से पालिका के चिन्हीकरण करने की बात कहने पर पटरी नहीं लगायी, लेकिन अब बर्दास्त से बाहर बात होने पर पटरी लगायी, पालिका की टीम आयी कि दुकान हटाओ लेकिन हमने विरोध किया व पटरी नहीं हटायी। उन्होंने कहाकि परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाने पर मजबूर होकर पटरी लगानी पड़ी, जब भी पालिकाध्यक्ष से बात करो तो वह डांट लगाती है, वहीं चुनाव के समय तो घर घर आते थे लेकिन अब सुनवाई नहीं हो रही, अब त्योहार का सीजन आ गया है जिस पर हर हाल में दुकान लगायेंगे, पटरी व्यापारी शिवम कुमार ने कहा कि तीन माह पहले हमें बिना आदेश के हटा दिया गया था व व्यवस्थित करने को कहा गया था लेकिन अब 15 दिन का समय मांगा जा रहा है, पालिका की टीम आयी जिनके पास कोई लिखित आदेश नहीं है, तो किस बेस पर हटाया जा रहा है। इस मौके पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पटरी व्यापारियों से नासवी संस्था के साथ समिति बनायी थी जिसमें वह संरक्षक है। उन्होंने कहा की
वह पटरी वालों के साथ खडी हैं, धारा 12 कें अतर्गत बिना नोटिस दिए या पुनर्वास किए हटा नहीं सकते, लेकिन तीन माह बाद भी दुकाने नहीं लगाने की गयी, वेडिग जोन नहीं बना पाये। पहले चरण में चालीस को देंगे तो तीन माह में चिन्हीकरण नहीं किया, जरूरतमंद की परिभाषा, मानक क्या है वहीं पालिका ने टीवीसी कमेटी का गठन किया, अगर मालरोड पर पटरी लगाने की अनुमति नहीं है लेकिन केवल एक क्षेत्र दिया जायेगा, लेकिन वह भीड़भाड वाले क्षेत्र में बनाने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने टीवीसी कमेटी को अवैध बताया व कहा कि पालिका सभासद होने पर वह नहीं चाहती कि मसूरी का माहौल खराब हो, बडो की बात सभी करते है लेकिन छोटों की बात कौन करेगा।
मौके पर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका द्वारा पटरी व्यवसायों को हटाने के लिए मौके पर पहुंचे जिससे तीखी नोक झोक हो गई फिलहाल कुछ पटरी व्यवसाय माल रोड पर दुकान लगाकर बैठ गए.

गौरतलब है कि विगत तीन माह पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा माल रोड पर पटरी व्यवसायियों को हटा दिया गया था आज कुछ पटरी व्यवसायियों ने माल रोड पर अपनी दुकान लगाई जिसकी सूचना मिलने पर कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी के नेतृत्व में पालिका टीम ने उक्त दुकानों को हटाना शुरू किया तो पटरी व्यवसायियों द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया।

वहीं पालिका सभासद गीता कुमाई व पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने पटरी व्यवसायियों का समर्थन करते हुए नगर पालिका द्वारा की गई उक्त कारवाई का सख्त विरोध करते हुए पटरी व्यवसायियों को इस स्थान पर बैठने का समर्थन किया।

पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि विगत तीन महीने से नगर पालिका द्वारा वेंडर जोन बनाए को लेकर पटरी व्यवसायियों को भ्रमित किया जा रहा है। कहा कि तीन माह से पटरी व्यवसायी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन बनाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है जिसका सीधा असर पटरी व्यवसायियो की रोजी-रोटी पर पढ़ रहा है।

पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा 3 महीने में वेंडिंग जून बनाने को लेकर कोई कारगर नीति नहीं बनाई गई है, और जो पालिका द्वारा दुकान बनाई जा रही हैं वह व्यवसायियों के अनुरूप नहीं है।

इस मौके पर सुनील रावत, गीता जोशी सुमित्रा कंडारी शाहिद बड़ी संख्या में पटरी व्यवसाय मौजूद रहेनगर पालिका द्वारा पटरी व्यापारियों की जांच तक पटरी न लगाये जाने के आदेश का उलंघन कर पटरी व्यापारियों ने पटरी लगानी शुरू कर दी। पटरी व्यापारियों का कहना है कि तीन माह तक बिना रोजगार के पालिका के पटरी व्यापारियों के चिन्हीकरण की प्रतीक्षा करते रहे लेकिन पालिका ने अभी तक चिन्हीकरण नहीं किया, जिससे उनके परिवार भूखे मरने के कगार पर आ गये।

पालिका के विरोध के बावजूद पटरी लगाने पर पटरी व्यवसायी संगीता सेमवाल का कहना है कि वह पिछले 15 वर्षों से पटरी लगाती है व विगत तीन माह से पालिका के चिन्हीकरण करने की बात कहने पर पटरी नहीं लगायी, लेकिन अब बर्दास्त से बाहर बात होने पर पटरी लगायी, पालिका की टीम आयी कि दुकान हटाओ लेकिन हमने विरोध किया व पटरी नहीं हटायी। उन्होंने कहाकि परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाने पर मजबूर होकर पटरी लगानी पड़ी, जब भी पालिकाध्यक्ष से बात करो तो वह डांट लगाती है, वहीं चुनाव के समय तो घर घर आते थे लेकिन अब सुनवाई नहीं हो रही, अब त्योहार का सीजन आ गया है जिस पर हर हाल में दुकान लगायेंगे, पटरी व्यापारी शिवम कुमार ने कहा कि तीन माह पहले हमें बिना आदेश के हटा दिया गया था व व्यवस्थित करने को कहा गया था लेकिन अब 15 दिन का समय मांगा जा रहा है, पालिका की टीम आयी जिनके पास कोई लिखित आदेश नहीं है, तो किस बेस पर हटाया जा रहा है। इस मौके पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पटरी व्यापारियों से नासवी संस्था के साथ समिति बनायी थी जिसमें वह संरक्षक है। उन्होंने कहा की
वह पटरी वालों के साथ खडी हैं, धारा 12 कें अतर्गत बिना नोटिस दिए या पुनर्वास किए हटा नहीं सकते, लेकिन तीन माह बाद भी दुकाने नहीं लगाने की गयी, वेडिग जोन नहीं बना पाये। पहले चरण में चालीस को देंगे तो तीन माह में चिन्हीकरण नहीं किया, जरूरतमंद की परिभाषा, मानक क्या है वहीं पालिका ने टीवीसी कमेटी का गठन किया, अगर मालरोड पर पटरी लगाने की अनुमति नहीं है लेकिन केवल एक क्षेत्र दिया जायेगा, लेकिन वह भीड़भाड वाले क्षेत्र में बनाने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने टीवीसी कमेटी को अवैध बताया व कहा कि पालिका सभासद होने पर वह नहीं चाहती कि मसूरी का माहौल खराब हो, बडो की बात सभी करते है लेकिन छोटों की बात कौन करेगा।
मौके पर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका द्वारा पटरी व्यवसायों को हटाने के लिए मौके पर पहुंचे जिससे तीखी नोक झोक हो गई फिलहाल कुछ पटरी व्यवसाय माल रोड पर दुकान लगाकर बैठ गए.

गौरतलब है कि विगत तीन माह पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा माल रोड पर पटरी व्यवसायियों को हटा दिया गया था आज कुछ पटरी व्यवसायियों ने माल रोड पर अपनी दुकान लगाई जिसकी सूचना मिलने पर कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी के नेतृत्व में पालिका टीम ने उक्त दुकानों को हटाना शुरू किया तो पटरी व्यवसायियों द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया।

वहीं पालिका सभासद गीता कुमाई व पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने पटरी व्यवसायियों का समर्थन करते हुए नगर पालिका द्वारा की गई उक्त कारवाई का सख्त विरोध करते हुए पटरी व्यवसायियों को इस स्थान पर बैठने का समर्थन किया।

पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि विगत तीन महीने से नगर पालिका द्वारा वेंडर जोन बनाए को लेकर पटरी व्यवसायियों को भ्रमित किया जा रहा है। कहा कि तीन माह से पटरी व्यवसायी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन बनाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है जिसका सीधा असर पटरी व्यवसायियो की रोजी-रोटी पर पढ़ रहा है।

पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा 3 महीने में वेंडिंग जून बनाने को लेकर कोई कारगर नीति नहीं बनाई गई है, और जो पालिका द्वारा दुकान बनाई जा रही हैं वह व्यवसायियों के अनुरूप नहीं है।

इस मौके पर सुनील रावत, गीता जोशी सुमित्रा कंडारी शाहिद बड़ी संख्या में पटरी व्यवसाय मौजूद रहे

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *