October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मसूरी पब्लिक स्कूल ने 59वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम।

सुनील उनियाल

मसूरी:- मसूरी पब्लिक स्कूल का 59वां स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ मनाया गया। इस मौके पर आर्ट एंव क्राफ्ट की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।
स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटा. लेज.वीके अहलुवालिया, प्रधानाचार्य विशाल सिंह, विशिष्ट अतिथि सुमित मारवाह, वी गिरसा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ईश वंदना से शुरू हुई जिसके बाद छात्र छात्राओं ने मनमोहक स्वागत नृत्य, गढवाली, कुमाउंनी, जौनसारी व नेपाली लोकगीतों की मनमोहक जुगलबंदी प्रस्तुत की। वहीं अंग्रेजी नाटक, विद्यालय बैंड प्रस्तुति व दशावतार विज्ञान और आध्यात्म ने दर्शकों को मंत्रमुब्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने वर्ष भर की विद्यालय की उपलब्धियों व क्रियाक्लापों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वर्ष भर के पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें विभा नेमानी को अकादमिक दृढता पुरस्कार, तपश्वी को वर्ष 2025 की सबसे होनहार खिलाड़ी, नाबिया अंसारी को अंग्रेजी साहित्य, आंशिका पंवार को हिंदी साहित्य, का पुरस्का दिया गया वहीं नर्सरी से कक्षा 12 तक विद्यालय में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
यश हिसारिया को स्कूल प्रबंधन की ओर से पांच हजार का नकद पुरस्कार, व योग्यता प्रमाण पत्र दिया गया। आईएससी के टापरों में हर्षित वर्मा, विज्ञान, वंशिका वाणिज्य, जेरूशा फिलिप मानविकी, को भी पुरूस्कृत किया गया। आईसीएसई के टापर संस्कार कुमार को इतिहास में सौ अंक प्राप्त करने पर इक्यावन सौ व स्कूल प्रबंधन की ओर से तीन हजार रूपये की राशि व योग्यता प्रमाण पत्र दिया गया। वाणिज्रू वर्ग में अव्वल रहने वाले सार्थक वर्मा को भी सम्मानित किया गया। वहीं समृद्धि नेगी और प्रेरणा टम्टा को वर्ष 2025 के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दिया गया, हार्दिक मारवाह को सर्वश्रेष्ठ रंगमंच कलाकार, वैष्णवी रावत को मददगार छात्रा का पुरस्कार दिया गया। सदन स्तर पर वर्ष 2025 का कॉक सदन और सूर्या सदन को वर्ष 2025 का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक सदन का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अहलुवालिया ने छात्रों में अनुशासन रचनात्मकता, और प्रतिबद्धता की सराहना की और उनमें जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने का आग्रह किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, शैलेंद्र कर्णवाल, रश्मि कर्णवाल, इंदी प्रकाश सहित अतिथि व अभिभावक मौजूद रहे
Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *