October 22, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

रामनवमी का पर्व धार्मिक परंपराओं के साथ धूमधाम से मनाया गया व अनेक स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया।

सुनील उनियाल

मसूरी:-  पर्यटन नगरी राम नवमी के मौके पर धर्मयमी हो गयी। इस मौके पर जहां घरों में पूजा अर्चना कर हरियाली काटी गयी, कन्याओं को जिमाया गया वहीं शहर में विभिन्न संस्थाओं ने जगह जगह भंडारे का आयोजन किया।
राम नवमी का पर्व पर्यटन नगरी में धूमधाम व धार्मिक पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया। घरों में पूजा अर्चना कर हरियाली काटी गयी व कन्याओं को जिमा कर मां भगवती का आशीर्वाद लिया गया। मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की गयी।
इस मौके पर शहर में विभिन्न संस्थाओं ने भंडारे का आयोजन किया। मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुडडू पंवार ने नेतृत्व में स्टैण्ड पर बने मंदिर में पूजा अर्चना की गयी व हरियाली काटी गयी व उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय निवासियों सहित पर्यटकों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। वहीं किंक्रेग टैक्सी एसोसिएशन ने भी किंक्रेग पर भंडारे का आयोजन किया। इसके साथ ही पिक्चर पैलेस मालरोड, लंढौर बाजार घंटाघर, बालाजी मंदिर कंपनी बाग सहित अन्य स्थानों पर भी राम नवमी के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।
Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *