मसूरी निवासी लोक गायिका मीणा आर्य ने मांगल गीत ग्रुप बनाया, किसी भी शुभ कार्य में मांगल गीतों के लिए मसूरी में टीम उपलब्ध।
सुनील उनियाल / मसूरी:- किसी भी शुभ कार्य में मांगल गीत के लिए अब मसूरी वासियों को देहरादून या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पडे़गा। मसूरी निवासी लोक गायिका मीना आर्य ने मांगल गीत ग्रुप बनाया है जिसके माध्यम से पारिवारिक या अन्य किसी भी कार्यक्रम में मांगल गीत की टीम मसूरी में उपलब्ध रहेगी।
लोक गायिका मीना आर्य ने बताया कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत में मांगल गीतों का बड़ा महत्व है, आज भी गांवों में किसी भी शुभ कार्य में मांगल गीत गाये जाते हैं, लेकिन शहरों में मांगल गीत की कमी खलती है हालांकि देहरादन में यह परंपरा शुरू हो चुकी है लेकिन अब मसूरी में भी इस पंरपरा को शुरू किया गया है। जिसके लिए मांगल गीत ग्रुप बनाया गया है जो किसी भी मांगलिक कार्यक्रम के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इसमें पुष्पा पडियार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अब मसूरी वासियों को बाहर से मांगल गीत गाने वाली टीम को नहीं बुलाना पड़ेगा तथा लोगों को दिक्कत भी होती थी लेकिन अब मसूरी में ही मांगल गीत टीम शुभ कार्यों में शामिल होगी। उन्होंने कहाकि इसका उददेश्य पहाड़ की लोक संस्कृति को बढावा देने के साथ ही परंपरा को जीवित रखना है। उन्होंने कहा कि देहरादन में श्रेयान ठाकुर इस कार्य को देखेंगे। उन्होंने बताया कि टीम में मुख्य गायिका के साथ ही तीन लड़कियां व म्यूजिक बजाने वाले होंगे व आगे अगर प्रोत्साहन मिला तो इसमें ढोल दमाउ व मशकबीन को भी शामिल कर पूरी परंपरा के तहत मांगल गीत गाये जायेंगे। इस मौके पर पुष्पा पडियार ने कहा कि मसूरी में मांगल गायन के लिए टीम नहीं थी जिस पर लोक गायिका मीरा आर्य को प्रोत्साहित किया गया व उन्होंने इस कार्य को पूरा कर लिया है व अब मसूरी वासियों को मांगल गीत टीम मसूरी में ही उपलब्ध हो जायेगी। इस मौके पर पुष्पा पुंडीर, राधा आनंद भी मौजूद रही।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.