October 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

नगर पालिका की अधिकांश सड़कों की दुर्दशा से आम आदमी परेशान, हर दिन हो रही दुर्घटनाएं, जनता में आक्रोश।

सुनील उनियाल

नगर पालिका की अधिकांश सड़कों की दुर्दशा से आम आदमी परेशान, हर दिन हो रही दुर्घटनाएं, क्षेत्रीय वासीयो
में भारी आक्रोश व्याप्त
मसूरी

भारी बारिश के चलते शहर की अधिकांश सड़के क्षतिग्रस्त हो गई थी जिन पर दुपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था लेकिन मौसम खुलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों पर पैच वर्क वह मरमत
का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली सड़कों की अभी भी दुर्दशा बनी हुई है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहे हैंl
जिससे क्षेत्रीय वासीयो में नगर पालिका के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है सबसे ज्यादा दुर्दशा न्यू मार्केट, तिलक रोड वह लैंडोर बाजार जाने वाले मार्ग की है जहां पर हर दिन स्कूली छात्रों के साथ ही स्थानीय निवासी गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन नगर पालिका कुंभकरण नींद में सोई हुई नजर आ रही है.
यहां तक की की नगर पालिका कार्यालय जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं जहां से हर दिन नगर पालिका के अधिकारी प्रतिनिधि गुजरते हैं लेकिन उन्हें इन गड्ढे
से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि वह सरकारी वाहनों से कार्यालय पहुंच रहे हैं लेकिन उन लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जो इन से हर दिन गुजरते हैं
इस बारे में इतिहासकार, लेखक गणेश शैली ने बताया कि जब नगर पालिका के अध्यक्ष ओपी उनियाल थे तब उन्होंने इस मार्ग को बनाया था लेकिन उसके बाद उक्त मार्ग की किसी ने भी शुद् नहीं ली अब इस लैंडोर बाजार को लावारिस की तरह छोड़ दिया गया है नगर पालिका भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
जिसके चलते सड़क की दुर्दशा बनी हुई है जहां पर दोपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है कई लोग चोटिल हो रहे हैं ,व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और जहां पर सड़क धस
गई है वहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
वही स्थानीय दुकानदार शिव सिंह, पूर्व पालिका सभासद बिना पंवार ने कहा कि लैंढोर बाजार की सड़क की दुर्दशा से आम आदमी परेशान है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है पूरी सड़क धस गई है जहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है l इसके साथ ही एमडीडीए पार्किंग के समीप भी बड़े बड़े गड्ढे हो रखे हैं जिनमें कई लोग गिरकर चोटिल हो गए हैं और हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है इसके साथ ही न्यू मार्केट जाने वाले संपर्क मार्ग वह तिलक लाइब्रेरी जाने वाले संपर्क मार्ग का बुरा हाल है जहां पर रोड की टाइल्स उखड़ रखी है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं लेकिन ना तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ना ही नगर पालिका द्वारा इस दिशा में कोई भी कार्रवाई की जा रही है जिससे क्षेत्रीय वासीयो में नगर पालिका के खिलाफ भारी आक्रोश
व्याप्त है कहा की कि यदि जल्द इन सड़कों पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा वही लैंढोर बाजार की मुख्य सड़क धस गई है जहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है कई बार यहां पर जूलॉजिकल के साथ ही आईआईटी रुड़की टीमों ने मौके पर पहुंच कर सर्वे कर लिया है अब देखना यह होगा कि कब तक सर्वे की रिपोर्ट आती है वह कब इस पर कोई ठोस कार्रवाई शुरू होती है सबसे ज्यादा बुरा हाल लक्ष्मण पुरी जाने वाले मार्ग के साथ ही नगर पालिका की अन्य सड़कों का हैl
इस बारे में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मरवाहा का कहना है कि जहां पर गड्ढे हैं उनको अति शीघ्र भर दिया जाएगा लैंढोर में जहां पर मार्ग धस रहा है वहां के लिए जब तक शासन से अनुमति नहीं मिलती तब तक कार्य शुरू नहीं किया जा सकताl

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *