December 26, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

पहाड़ों की रानी मसूरी के किताब घर क्षेत्र के अंतर्गत एक मशहूर होटल की विशाल टूटी दीवार के कारण डर के साए में गुजरने को मजबूर राहगीर, शासन प्रशासन गहरी नींद में।

सुनील उनियाल/सार्थक बगुल समाचार

मसूरी- विगत कुछ समय पूर्व आपदा की चपेट में आया उत्तराखंड राज्य अब धीरे-धीरे पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर आते देख रहा हैं। आपदा का कुछ असर पर्यटन नगरी मसूरी में भी देखा गया था।

कुछ माह पूर्व भारी बरसात के चलतें किताब घर/लाइब्रेरी स्थित एक मशहूर होटल के विशालकाय पूश्तें के टूटने के कारण यातायात भी प्रभावित रहा था। पुश्तें के मलवे को प्रशासन द्वारा हटाने के बाद यातायात सुचारु किया गया था।

इस वर्ष बरसात के कारण गीरे पुश्तें के छायाचित्र

तब से अब तक होटल प्रबंधन ने उस जगह चद्दरें लगानें के अलावा कोई कार्य नहीं किया हैं। वस्तु स्थिति देखी जाए तो टूटे हुए पुश्ते के नीचे मार्ग से गुज़रते हुए आने जाने वाले पैदल व दुपहिया वाहनों पर बैठे लोगों कि निगाहें ऊपर लटकें पत्थरों पर रहतीं हैं कि कब यह नीचे आयें,जो की इस मार्ग से चलने वालों के लिये डर का अभिप्राय बन गया है।

गौरतलब रहे कि कुछ हि वर्षों में अगस्त 2019,मार्च 2023 व अगस्त 2025 इस नामचीन होटल के पुश्तों ने अलग अलग दिशाओं में टुटकर आमजन को प्रभावित किया हैं।

जाहिद खान होटल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि एक-दो दिन में स्ट्रक्चर इंजीनियर की रिपोर्ट आ जाएगी इसके बाद इस टूटे पुश्ते के पुनः निर्माण का कार्य शीघ्र कर लिया जाएगा।

राहुल आनंद उपजिलाधिकारी मसूरी द्वारा कहा गया कि प्रशासन के लिए व्यक्तियों की सुरक्षा सबसे पहले हैं। होटल प्रबंधक को आपदा अधिनियम के तहत नोटिस भेजकर अति शीघ्र कार्य करनें को कहा जायेगा।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *