December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मध्य रात्रि को बुलेट सहित अन्य दो पहिया वाहनों को जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।

सुनील उनियाल/

मसूरी:-  मसूरी टिहरी बाईपास रोड एनएच 707ए में मध्य रात्रि को एक युवक ने एक बाईक को जला दिया व कई बाइक व स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया व कार्यवाही की जा रही है।
सुनील सिंह नवाल निवासी टिहरी बायपास रोड, मसूरी ने कोतवाली मसूरी में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मध्य रात्रि को उन्होंने अपनी बुलेट बाइक एमएच पीएस 4185 खडी की, लेकिन जब प्रातः साढे तीन बजे बाहर आकर देखा तो उनकी बुलेट बाइक को जला दिया गया है। वहीं पास ही खडी अन्य बाइकों व स्कूटियों को भी जलकर क्षतिग्रस्त किया गया है। वहीं एक स्कूटी भी आंशिक रूप से झुलस गई। आसपास खड़ी कुछ अन्य स्कूटी एवं मोटरसाइकिलों के हेडलाइट आदि को भी नुकसान पहुंचाया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 48/25, धारा 324(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक स्थानीय युवक रात्रि लगभग 2ः30 बजे घटनास्थल के आसपास घूमता हुआ दिखाई दिया, जो लगभग दो घंटे तक स्थल पर मौजूद रहा। पुलिस ने युवक को पड़कर चौकी लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि अत्यधिक शराब के नशे में उसने ही उक्त घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में पकड़ा जा चुका है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त का नाम अभिषेक राज पुत्र जगमोहन राज निवासी टिहरी बायपास रोड, मसूरी, जनपद देहरादून है। 

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *