December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

किताब घर से आगे रोड की हालत खस्ता, हर समय बना रहता है दुर्घटना का खतरा।

सुनील उनियाल/

मसूरी:-लाइब्रेरी से हाथीपांव जाने वाला मोती लाल नेहरू मार्ग छह माह पूर्व बना था लेकिन बरसात में रोड कई स्थानों पर उखड गयी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने उसके बाद इस ओर ध्यान नहीं दिया जो कि आने जाने वालों के लिए खतरे का सबब बन गयी है। सबसे अधिक खतरा गुलमर्ग होटल के समीप बना है। जहां आये दिन स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं वहीं पैदल जाने वाले भी चोटिल हो रहे हैं।
लाइब्रेरी से हाथीपांव तक लोक निर्माण विभाग ने रोड की कार्पेटिंग की थी तब लोगों को लगा था कि रोड अच्छी बन गयी लेकिन इस बार भारी बारिश के कारण रोड कई स्थानों पर उखड़ गयी, जिसमें वाहनों को हिचकोले खाकर चलना पड़ रहा है ,वहीं स्कूटी सवारों को चोटिल होना पड़ रहा है। खास कर होटल गुलमर्ग के सामने सबसे अधिक खतरा बना है, जहां आये दिन पैदल चलने वाले भी चोटिल हो रहे है। एक ओर रोड खराब है वहीं दूसरी ओर एक होटल का पुश्ता बरसात में ढह जाने के बाद वहां पर खतरा पहले से ही बना है। स्थानीय निवासी राम सिंह का कहना है कि यहां पर रोड खराब होने व उपर से पत्थर गिरने का खतरा हर समय बना है, रोड खराब होने के कारण यहां पर वाहन या स्कूटी सवार तेज भी नहीं चल सकते, अगर अचानक कभी टूटे पुश्ते से पत्थर गिर गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अगर रोड ठीक कर दी जाय तो लोग वहां पर तेजी से निकल सकते हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता राजेश कुमार ने बताया कि रोड की हालात देखने के बाद रोड की मरम्मत शीघ्र कर दी जायेगी।
Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *