रोटरी इंटरनेशनल ने रायला कार्यशाला के तहत विभिन्न विषयों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
सुनील उनियाल/

मसूरी।
रोटरी मसूरी के तत्वाधान में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स – शील्ड रायला का आयोजन मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें दो विद्यालयों आरएन भार्गव इंटर कालेज व मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज के 110 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें युवाओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करना व कौशल को बेहरत बनाना है।
रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स, रायला रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित युवाओं के लिए एक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो 14-30 वर्ष की आयु के युवाओं को चरित्र और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर देता है। यह कार्यक्रम रोटरी क्लबों द्वारा विभिन्न रूपों में आयोजित किया जाता है, जिसमें शिविर और कार्यशालाएँ शामिल हैं, और इसका उद्देश्य युवा नेताओं और प्रतिभाओं को तैयार करना है। रायला युवाओं को नेतृत्व के गुणों को विकसित करने और अपने कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है, यह कार्यक्रम छात्रों के चरित्र और सामाजिक कौशल को मजबूत करता है और इसमें नैतिक नेतृत्व, सामाजिक न्याय और विविधता जैसे विषयों पर इंटरैक्टिव सत्र, कौशल विकास, और रचनात्मक प्रस्तुतियाँ शामिल होती हैं, रायला में युवा साथी और समुदाय के अनुभवी नेताओं के साथ जुड़ते हैं और नए दोस्त बनाते हैं। इसी क्रम में रोटरी मसूरी द्वारा आज एक दिवसीय रायला रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स 2025, शील्ड मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश स्तर से आए विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन, भूकंप, अग्नि, धरती धंसने खिसकने, बाढ़ आदि के बारे में जागरुक किया गया, नयी मोटर व्हीकल ऐक्ट की जानकारी दी गयी, साइबर क्राइम से बचने और बचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, नशीले पदार्थों से दूर रखकर औरों को जागरुक करना और बचने के रास्ते के बारे में चर्चा हुई आदि। रोटरी का लक्ष्य है की युवाओं में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो जिससे वह बेहतर नागरिक बनकर देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर राजू सहाय, सुशील सिंह कैंतुरा आपदा प्रबंधन, डॉक्टर फराह अहमद खान नशा उन्मूलन, संभागयीय परिवहन अधिकारी पपनई मोटर व्हीकल ऐक्ट, पुलिस साइबर क्राइम से गिरीश, अमित रावत, व संयोगिता रावत ने छात्र छात्राओं को अपने विषय पर जानकारी दी। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल, मनोरंजन त्रिपाठी, रजत अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, शैलेन्द्र करनवाल आदि मौजूद रहे।
रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स, रायला रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित युवाओं के लिए एक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो 14-30 वर्ष की आयु के युवाओं को चरित्र और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर देता है। यह कार्यक्रम रोटरी क्लबों द्वारा विभिन्न रूपों में आयोजित किया जाता है, जिसमें शिविर और कार्यशालाएँ शामिल हैं, और इसका उद्देश्य युवा नेताओं और प्रतिभाओं को तैयार करना है। रायला युवाओं को नेतृत्व के गुणों को विकसित करने और अपने कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है, यह कार्यक्रम छात्रों के चरित्र और सामाजिक कौशल को मजबूत करता है और इसमें नैतिक नेतृत्व, सामाजिक न्याय और विविधता जैसे विषयों पर इंटरैक्टिव सत्र, कौशल विकास, और रचनात्मक प्रस्तुतियाँ शामिल होती हैं, रायला में युवा साथी और समुदाय के अनुभवी नेताओं के साथ जुड़ते हैं और नए दोस्त बनाते हैं। इसी क्रम में रोटरी मसूरी द्वारा आज एक दिवसीय रायला रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स 2025, शील्ड मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश स्तर से आए विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन, भूकंप, अग्नि, धरती धंसने खिसकने, बाढ़ आदि के बारे में जागरुक किया गया, नयी मोटर व्हीकल ऐक्ट की जानकारी दी गयी, साइबर क्राइम से बचने और बचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, नशीले पदार्थों से दूर रखकर औरों को जागरुक करना और बचने के रास्ते के बारे में चर्चा हुई आदि। रोटरी का लक्ष्य है की युवाओं में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो जिससे वह बेहतर नागरिक बनकर देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर राजू सहाय, सुशील सिंह कैंतुरा आपदा प्रबंधन, डॉक्टर फराह अहमद खान नशा उन्मूलन, संभागयीय परिवहन अधिकारी पपनई मोटर व्हीकल ऐक्ट, पुलिस साइबर क्राइम से गिरीश, अमित रावत, व संयोगिता रावत ने छात्र छात्राओं को अपने विषय पर जानकारी दी। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल, मनोरंजन त्रिपाठी, रजत अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, शैलेन्द्र करनवाल आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
