रोटरी क्लब मसूरी ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में युवा लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया।
- सुनीलउनियाल/
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
पर्वतीय क्रांति की आवाज
मसूरी :-रोटरी क्लब मसूरी ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में रोटरी यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत रायला शील्ड का आयोजन किया जिसमें छात्राओं को संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने नये मोटर व्हीकल अधिनियम सहित सुरक्षित ड्राइविंग, व यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही आपदा प्रबंधन की जानकारी दी।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज प्रांगण में रोटरी मसूरी के यूथ लीडरशिप कार्यक्रम में सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय व सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज के 120 छात्र छात्राओं को विभिन्न जानकारी दी गयी। संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने छात्र छात्राओं को नई मोटर वाहन अधिनियम, ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया तथा सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया। प्रशिक्षक पंकज श्रीवास्तव ने ट्रैफिक नियमों का पालन, सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व तथा सड़क सुरक्षा व्यवहार पर जागरूकता बढ़ाई व दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। गई। आपदा प्रबंधन में मास्टर ट्रेनर राजू सहाय ने भूकंप, बाढ़, भूमि धंसाव एवं आग जैसी आपदाओं से निपटने के सुरक्षा उपायों के बारे में बताया। सुशील सिंह कैंतुरा ने इसमें सहयोग किया। इसके साथ ही मोबाइल ऐप बीयूडीईवी के उपयोग की जानकारी दी गई, जो भूकंप से पूर्व अलार्म देकर बचाव के लिए सचेत करता है। अग्नि सुरक्षा सत्र में फायर फाइटिंग के प्राथमिक उपायों एवं अग्नि लगने पर बचाव की प्रक्रियाओं को समझाया गया। विद्यार्थियों को अग्नि बुझाने वाले उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षित निकासी के बारे में जागरूक किया गया। नशा नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर डॉ. संतोष नेगी ने नशे के दुष्प्रभावों एवं उनसे बचाव के उपायों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने नशा स्वास्थ्य, परिवार एवं सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तार से समझाया तथा युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लंढौर पुलिस चौकी प्रभारी आरके बुमोला अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरणा दी। रोटरी क्लब मसूरी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा वर्ग को जागरूक, सशक्त और उत्तरदायी नागरिक बनाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ा रहा है। रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल व आईजी सेवानिवृत्त मनोरंजन त्रिपाठी, और पीपी शैलेंद्र कर्णवाल ने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए विशेष प्रयास किए। समारोह में रोटेरियन अश्विनी मित्तल, पूर्व अध्यक्ष डी.के. जैन, प्राचार्य डा. नम्रता श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.