सर्वे ग्राउंड में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ।
सुनील उनियाल/। मसूरी/
मॉर्निंग क्लब मसूरी द्वारा स्वर्गीय अजय उनियाल की स्मृति में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सर्वे ग्राउंड में किया गया l मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी देवेंद्र उनियाल क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र पवार सचिव मोहम्मद दानिश ने रिबन काटकर संयुक्त रूप से कियाl
टूर्नामेंट का पहला मैच नगर पालिका व जय निवास के बीच खेला गया जिसमें जय निवास ने टॉस जीता व पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया.
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र पवार व मोहम्मद दानिश ने बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मसूरी के साथ ही जौनपुर से लगभग 42 से टीमें भाग ले रही हैंl
उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 21000 वह विजेता टीम को ₹16000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही बेस्ट प्लेयर. मैन ऑफ द मैच. बेस्ट बॉलर को भी ट्रॉफी प्रदान की जाएगीl
इस मौके पर आयोजक मंडल में नरेंद्र नरेंद्र पवार उपाध्यक्ष मोहम्मद फैसल सोहन रावत वरुण रावत मोहम्मद शाहरुख मनुज अग्रवाल नागेंद्र उनियाल सार्थक मोहम्मद बिलाल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहेl

संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
