December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मजदूर संघ के दो गुटों में विवाद बढ़ता जा रहा है, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी।

सुनील उनियाल/

मसूरी:- मजदूर संघ का आपसी विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है व आपसी आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। मजदूर संघ के एक गुट के अध्यक्ष संपत्त लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मजदूर संघ के दूसरे गुट ने तीन साल से संघ कार्यालय पर कब्जा जमा रखा है जबकि चुनाव मार्च में हो चुके हैं लेकिन वह कार्यालय का कब्जा नहीं छोड़ रहे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहाकि प्रशासन मजदूर संघ के दूसरे गुट के अध्यक्ष रणजीत चौहान, सचिव संजय टम्टा व कोषाध्यक्ष विरेंद्र डुंगरियाल के खिलाफ कार्रवाई करे व कार्यालय का कब्जा दिलाये। इस मौके पर सचिव सोबन सिंह पंवार ने कहा कि मजदूर संघ के चुनाव एक साल के लिए होते है उसके बाद हर वर्ष मार्च में चुनाव कराये जाते है, लेकिन दूसरा गुट तीन साल से कब्जा जमाये बैठे है जिन्हें संघ से निष्कासित किया गया है, वहीं उन्होनें श्रमायुक्त कार्यालय में लिखकर दिया है कि मजदूर संघ के चुनाव श्रम विभाग की देखरेख में करवाये जाय। उन्होंने यह भी कहा कि संजय टम्टा ने लिख कर दे रखा है कि वह कार्यालय की चाबी सौंप देंगे। अगर चाबी नहीं दी गई तो आंदोलन किया जायेगा व कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी पर भी आरोप लगाया कि उनकी मिली भगत से कार्य कर रही हैं व उनको 14 गोल्फ कार्ट दे दी गयी जबकि 121 रिक्शा श्रमिक है, अगर पालिका इसी तरह से मिली भगत से कार्य करेगी तो पालिका के खिलाफ भी आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो 14लोग गोल्फ कार्ट चला रहे है उन्हें निष्कासित किया गया है इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य व पूर्व मंत्री गंभीर पंवार ने कहा कि मजदूर संघ एक है लेकिन तीन आदमियों के कारण विवाद पैदा हुआ है, इसका प्रमुख कारण गोल्फ कार्ट है जिससे मजदूरों में भेदभाव किया गया व मांग की गयी कि इन 14 गोल्फ कार्ट को बंद करो या सभी को दे। अगर अभी भी नहीं माने तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। दूसरे गुट से कई बार अनुरोध कर दिया कि वे कार्यालय का कब्जा छोड दें अन्यथा कार्यालय का ताला तोड़ दिया जायेगा व कब्जा देने के लिए संजय टम्टा ने कोतवाली में लिख कर दिया है कि वह 14 दिसंबर को चाबी दे देगा लेकिन आज वह मौजूद नहीं है। उन्हांने भी नगर पालिका पर आरोप लगाया कि वह मजदूरों में फुट डालने का कार्य कर रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर संपत्त लाल, सोबन पंवार, महिपाल रावत, धीरेंद्र शाह, गुडडू, उदय, विनोद, हरीश, जयलाल, उत्तम नेगी, रमेश प्रसाद, विजय कुमार, संदीप, दल बहादुर, त्रिलोक, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर दूसरे गुट के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि मजदूर संघ का दूसरे गुट ने फर्जी तरीके से चुनाव करवाये , जब तक 121 मजदूर एकत्र नहीं होते चुनाव नहीं हो सकते वहीं खुद हमने श्रमायुक्त को पत्र दिया है कि मजदूर संघ के चुनाव विभाग की देखरेख में कराये जाय। वहीं  पालिकाध्यक्ष कोई शह नहीं दे रही, बल्कि दो साल से जिनका पार्किग पर कब्जा था उनसे हटा कर मजदूर संघ को दी है, जिनको गोल्फ कार्ट दी गयी उनके रिक्शे पालिका मे जमा किए गये है व शपथ पत्र भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय की चाबी तब तक नहीं दी जायेगी जब तक पूरा हिसाब किताब जनरल हाउस में नहीं दिया इसके लिए सभी 121 मजदूरों का होना जरूरी है, इन दिनों अधिकतर मजदूर गांव गये हैं। उन्होंने कहा कि संजय टम्टा को डरा धमका कर लिखयाया गया है अगर किसी ने ताला तोडने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी व मुकदमा किया जायेगा।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *