December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

रोलर स्केटिंग मसूरी से दिल्ली व अमृतसर की स्वर्ण जयंती पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

सुनील उनियाल/

मसूरी:- मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन ने नगरपालिका व टैवर्न के सहयोग से  मसूरी से अमृत सर 510 किमी व मसूरी से दिल्ली 320 किमी रोलर स्केटिंग रैली की स्वर्ण जयंती पर रैली में प्रतिभाग करने वालों सहित 14 रोलर स्केटिंग के खिलाड़ियों को सम्मानित किया । इस मौके पर खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए व मसूरी में पुनः रोलर स्केटिंग के गरिमामयी इतिहास को पुनर्जीवित करने का आहवान किया गया।
मालरोड कुलड़ी पुलिस चौकी के निकट आयोजित रोलर स्केटिंग रैली की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अनिल रतूड़ी, गोपाल भारद्वाज, अजय मार्क, सिंघारा सिंह, रवीद्र रौथाण, रूपचंद, शूरवीर रावत, शिव पैन्यूली, नंद लाल सोनकर, बीना सिंह भारद्वाज व मरणोपरांत सूरत सिंह रावत, गुरूदर्शन सिंह, राजेंद्र पंवार, नंद किशोर बंबू को शाल, पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी से दिल्ली व अमृतसर तक स्केटस से रेस करने वाले विभूतियों सहित देश विदेश में स्केटिंग में मसूरी का नाम रौशन करने वाले खिलाडियों से मिलने का गौरव मिला। उन्होंने कहाकि जब यह रैली आयोजित हुई तब मैं एक साल की थी लेकिन आज उस समय के स्केटरों के अनुभव सुनने को मिले जिसके लिए मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन का आभार प्रकट करती हूं,पालिका ने तो मात्र सहयोग किया। लेकिन आज जरूरत है कि मसूरी में इतिहास बन चुके स्केटिंग को पुनः शुरू करवायें जबकि अन्य खेल तो होते रहते हैं। जबकि मसूरी का स्केटिंग में बड़ा नाम रहा है। नगर पालिका से जो भी सहयोग होगा पालिका करेगी। इस मौके पर पूर्व डीजीपी अनिल रतूडी ने कहाकि मालरोड पर जहां बचपन बीता व स्केटिंग की। वहीं मौका मिला पुराने मित्रों का जिन्होंने स्केटिंग में मसूरी का नाम प्रदेश व देश सहित विश्व में किया। यह युवा पीढी के लिए संदेश है, जो लोग इस रैली में है उन्हें बधाई व जो नहीं रहे उन्हें श्रंद्धाजलि देते हैं। उन्होंने कहाकि स्केटिंग के भीष्म पितामह अशोक पाल, बीना सिंह सहित अनेक ऐसे स्केटर रहे है जिन्होंने देश का नाम रौशन किया जिसमें वह स्वयं भी थे, जीने का सबसे बडा आंनद खेलों में है। इस आयोजन के लिए एमएसए व नगर पालिका सहित टैवर्न का विशेष आभार व्यक्त करते है, उन्होंने कहाकि मसूरी में स्केटिंग का इतिहास दो सौ वर्ष पुराना है उसके जीवत करने का समय आ गया है व उन युवाओं को जो गलत रास्ते पर जा रहे है उनके लिए संदेश है कि वे खेलों से जुडे। इस मौके पर मसूरी से अमृतसर रोलर स्केटस के खिलाड़ी रहे अजय मार्क ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व का समय है कि उनके कार्य को याद किया जा रहा है उन्होंने कहाकि इस रैली में अनेक अनुभव मिले, खासकर पंजाब में भारत के महान धावक मिल्खा सिंह से मिले, रास्ते भर स्कूलों के बच्चे लाइन बनाकर स्वागत करते व फूलों की वर्षा करते। उन्होंने इस मौके पर उस समय के विशेष सहयोगियों अशोकपाल सिंह व अनिल कपूर व जिन्होंने रैली में प्रतिभाग किया उन्हें याद किया। इस मौके पर गोपाल भारद्वाज ने मसूरी से दिल्ली रैली की यादों को ताजा किया व कहा कि जो आज हमारे बीच नही है उन्हें श्रद्धांजलि व जो मौजूद है उन्हे बधाई देता हू। उन्होंने कहाकि मसूरी में एशिया का सबसे बडा स्केटिंग रिंक बना। अशोक पाल मिस्टर दून व मिस्टर इंडिया रहे, वहीं बीना सिंह मिस इंडिया रही। उन्होंने बताया कि जब मसूरी से चले थे तो देहरादून में प. विजय लक्ष्मी ने आशीर्वाद दिया व दिल्ली में तत्काली उप राज्यपाल ने स्वागत किया व यमुना पुल आधे घंटे तक बंद किया वहीं दूर दर्शन में इंटरव्यू हुए व 50 रूपये मानदेय दिया। तत्कालीन पालिकाध्यक्ष ने उन्हें रैली के लिए सौ रूपये दिए वहीं देवराज कपूर ने भी सौ रूपये दिए थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी दिल्ली नहीं देखी थी रैली में पहली बार ही दिल्ली गया व उप राज्यपाल ने सम्मानित किया था। कार्यक्रम में मसूरी से दिल्ली व अमृतसर स्केटिग रैली की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। कार्यक्रम का संचालन अनुज तायल व सूरत सिहं रावत ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन िंसह मल्ल, सुरेश गोयल, बीएस नेगी, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, विजय जुगराण, पंपोस पंवार, महिमानंद, उपेंद्र थापली, अमित गुप्ता, प्रताप कंडारी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मसूूरी से दिल्ली रोलर स्केटिंग में प्रतिभाग करने वालों में गोपाल भारद्वाज, गुरू दर्शन सिंह, गुरूचरण सिह, सिंघारा सहिं आनंद वरन मिश्रा, ने प्रतिभाग किया वहीं दिसंबर 1975 मसूरी से अमृतसर रैली में अजय मार्क, सिंघारा सिंह आनंद वरन मिश्रा, गुरू दर्शन, गुरूचरण सिंह, सूरत रावत, हरवीर सिंह थे। 1979 में मसूरी से देहरादून रोड रेस रोलर स्केटिंग आयोजित हुई थी उसमें जसपाल सिंह खुराना ने 80 मिनट में दौड पूरी की थी व बस से पहले पहुंचे थे, वहीं दूसरे स्थान पर सूरत सिंह रावत 85 मिनट व तीसरे स्थापन पर नारायण भारद्वाज ने 90मिनट में रेस पूरी की थी। 1983 काहिरा मिश्र में अनिल रतूडी, रवींद्र रौथाण, रूपचंद, शूरवीर सिह रावत रोलर हाकी का हिस्सा रहे, 1987 में कोरिया में आर्टेस्टिक रोलर स्केटिंग में करण चौहान, व राजेंद्र पंवार, संदीप साहनी ने प्रतिभाग किया। 1969 से 72 के दशक में मिस स्केटर ऑफ इंडिया, नेशनल जज आर्टेंस्टिक व फिगर स्केटिंग, बीना सिंह भारद्वाज रही।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *