छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया
मसूरी:- आरएन भार्गव इण्टर कॉलेज मसूरी में हिम शिखर सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
आरएन भार्गव इंटर कालेज प्रांगण में हिमालय बचाओ, वृक्ष लगाओं कार्यक्रम के तहत दीपक डोभाल के नेतृत्व में पर्यावरण जागरूकता पर अत्यंत प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल की ओर से दीपक डोभाल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया व कार्यक्रम की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता, दूरदर्शी सोच एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्व भावना वास्तव में अनुकरणीय है। उनके मार्गदर्शन में प्रस्तुत यह कार्यक्रम न केवल जानकारी परक रहा बल्कि विद्यार्थियों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना भी जागृत करने वाला सिद्ध हुआ। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व एवं मानव जीवन में उसकी अनिवार्यता, वृक्षों के संरक्षण व रोपण की आवश्यकता तथा उनका वैज्ञानिक व सामाजिक महत्व, प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका, जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव और उनके समाधान, जिम्मेदार नागरिक के रूप में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाने की प्रेरणा, सामूहिक प्रयासों से हरित भविष्य के निर्माण का संकल्प आदि पर विस्तार से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान दीपक डोभाल ने गीतों एवं विचार-विमर्श के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आत्मसात किया। दीपक डोभाल का सरल, प्रभावशाली एवं प्रेरक संबोधन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहा। प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल ने विद्यालय परिवार की ओर से दीपक डोभाल को इस सार्थक एवं समाजोपयोगी अभियान के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आपके द्वारा नई पीढ़ी को प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाता रहेगा।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
