बांग्लादेश के उत्पाद बेचने पर शोरूम का घेराव कर बंद कराया।
मसूरी- शहीद भगत सिंह चौक पर एक कंपनी के शो रूम में बांग्लादेश के उत्पादों को बेचे जाने पर कड़ा विरोध किया गया व शोरूम को तीखीं नोक झोंक के बाद बंद करा दिया गया। इस मौके पर शोरूम के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया गया।
शहीद भगत सिंह चौक पर एक शोरूम में बांग्लादेश के उत्पादनों को बेचने पर विरोध किया गया। इस मौके पर बंजरंग दल व करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शोरूम के बाहर जोरदार नारेबाजी की व धरना दिया। उसके बाद शोरूम में गये व उसे बंद करने को कहा व चेतावनी दी कि यदि बांग्ला देश के प्रोडक्ट बेचे जायेंगे तो कड़ा विरोध किया जायेगा। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों के साथ तीखी नोक झोंक हुई। बजंरंग दल के अध्यक्ष संदीप ने कहा कि जिस देश में भारतीयों पर अत्याचार हो रहा है यहां उनका सामान बेचा जा रहा है जिसको बर्दास्त नहीं किया जायेगा, यह हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है यही नहीं जहां भी बांग्ला देश का सामान पूरे देश में बिक रहा है उनके शोरूम बंद किए जाने चाहिए।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
