भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री मुलायम सिंह रावत का मसूरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
सुनील उनियाल / मसूरी- भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार मसूरी आने पर मुलायम सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्हें शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजयुमों प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत ने कहा कि मसूरी मेरी विधानसभा से लगा क्षेत्र होने पर वहां के युवा व लोग मसूरी में कार्यरत है व उनका लगातार प्रयास रहा कि वह मसूरी आयें जिस पर वह यहां आये। उन्होंने कहा कि आगामी समय में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर पार्टी के निर्देश पर भाजयुमों के कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनोपुयोगी योजनाओं से अवगत करायेगे। उन्होंने कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाए चलायी है व प्रदेश अध्यक्ष मेंदोली के साथ युवा बूथ स्तर तक जायेगे घर घर जायेंगे व पार्टी की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। अंकिता भंडारी हत्याकांड़ में भाजपा के बडे नेता का हाथ होने पर उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के साथ भाजपा खड़ी है जो भी आरोपी थे वह जेल में हैं, लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे है, जो उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन यह चुनावी वर्ष है ऐसे आरोप प्रत्यारोप लगते रहेंगे। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें व कार्य में जुट जायें जिससे 2027 में फिर से त्रिपल इंजन की सरकार बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही देहरादून दिल्ली हाईवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे व दिल्ली तक का सफर ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें बुलाया व कार्यकर्ताओं से मिलने का अवसर दिया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी मंडल ने भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मुलायम सिंह रावत का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ है, उत्तराखंड में युवा भाजपा की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहाकि भाजपा ने 2027 की तैयारी शुरू कर दी है और जिस तरह से देश व प्रदेश में विकास कार्य हो रहे है उसके कारण व पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, जिला उपाध्यक्ष टिहरी विरेंद राणा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व भाजपा के हाथ मजबूत करने के लिए अभी से जुट जाने का आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मसूरी मंडल नरेंद्र मेलवान ने किया। इस मौके पर गुड मोहन राणा, विजय बिंदवाल, अरविंद सेमवाल, जगजीत कुकरेजा, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, गुडडी देवी, प्रमिला नेगी, सीता पंवार, चमन सिंह, अभिलाष, सपना शर्मा, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
