Recent Posts

December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

सांस्कृतिक यात्रा के साथ विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ, सांस्कृतिक यात्रा का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी व एसडीएम राहुल आनंद ने किया।

सुनील उनियाल/

मसूरी। विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ सांस्कृतिक यात्रा के साथ हो गया। सर्वे के मैदान से निकाली गयी शोभा यात्रा लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलड़ी मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गयी जहां प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कार्निवाल के उदघाटन की घोषणा की। इस मौके पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी।
सांस्कृतिक यात्रा के साथ ही विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारभ हो गया। सांस्कृतिक यात्रा का शुभारभ एसडीएम राहुल आनंद व पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों के प्रतिभागी व स्कूलों के छात्र छात्राएं सांस्कृतिक यात्रा में शामिल हुए। सांस्कृतिक दल ढोल दमाउं की थाप पर रास्ते भर नृत्य करते चल रहे थे।

गांधी चौक पर आईटीबीपी बैंड व सीआरपीएफ बैंड की प्रस्तुति ने संमा बांधा, वहीं कार्यक्रम स्थल पर मांगल गीत का आयोजन किया गया साथ ही स्वजन शिक्षा समिति के तत्वाधान में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी। गांधी चौक पहुंचने पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने विंटर लाइन कार्निवाल का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आयी आपदा के बाद मसूरी का व्यवसाय समाप्त हो गया था जिसे पुनर्जीवित करने के लिए विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया गया था व उसके बाद से मसूरी की अर्थ व्यवस्था पटरी पर आयी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम उत्तराखंड कीरजत जयंती मना रहे है अगर राज्य न बनता तो न कार्निवाल होता व न अन्य गतिविधियां। उन्होंने कहाकि उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की सौंवी जयंती पर कार्निवाल का पहला दिन समर्पित किया गया। वहीं राज्य बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम कार्निवाल का दूसरा दिन समर्पित होगा। उन्होंने कहाकि हर दिन किसी न किसी महान पुरूष को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कानिर्वाल हमारी संस्कृति के प्रचार प्रसार का बडा माध्यम है जहां से पर्यटन बढता है व देश विदेश के लोग आते है व यहां की संस्कृति को जानते हैं। इस बार उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान, वेशभूषा को प्रमुखता दी गयी है। इस मौके पर एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारभ सांस्कृतिक यात्रा से किया गया। वहीं इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गये व भव्य तरीके से छह दिनों तक मनाया जायेगा। उन्होंने कहाकि कम समय में जितना हो सका अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, सतीश ढौडियाल, अनीता सक्सेना, सभासद रणवीर कंडारी, गौरी थपलियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, गुड मोहन राणा, जगजीत कुकरेजा, संदीप साहनी, अजय अग्रवाल, राजेंद्र रावत, एसडीएम राहुल आंनद, आदि मौजूद रहे।
इस बार विंटर लाइन कार्निवाल में आपसी तालमेल न होने के कारण सांस्कृतिक यात्रा में कम लोग शामिल हुए ,वहीं शहर में किसी को भी निमंत्रण पत्र नहीं दिया गया न ही ब्रोशर वितरित किए गये। पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं दिया गया। साथ ही शहर की संस्थाओं को भी निमंत्रण पत्र व सूचना नहीं दी गयी। वहीं शहर की सजावट भी अच्छी नहीं की गयी जिस पर लोगों ने खासी प्रतिक्रिया दी। जबकि सांस्कृतिक यात्रा ही कार्निवाल का प्रमुख आयोजन होता है। जब शोभा यात्रा निकल गयी उसके बाद निमंत्रण पत्र व ब्रोशर वितरित किए गये।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *