मसूरी। मालरोड से पटरी हटाये जाने व चिन्हीकरण में नाम न आने वालों ने शहीद स्थल पर चार दिनों से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर रखा है। वहीं दोपहर को एक महिला उस समय बेहोश हो गयी जब शहीद स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा था उन्हें तत्काल 108 में माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
पटरी रेहड़ी कमजोर समिति के तत्वाधान में चार दिनों से धरना दिया जा रहा है जिसमें पालिका पर गलत चिन्हीकरण का आरोप लगाया गया है। समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया है जिसमें मांग की गयी कि टीवीसी कमेटी को भंग किया जाय, पटरी व्यवसायियों का दुबारा चिन्हीकरण हो, जो नियम बनाये गये समान रूप से लागू किए जायें, बार बार नियमों में बदलाव न किया जाय, वहीं पटरी लगाने के लिए ऐसा स्थान चयनित किया जाय जहां उनका रोजगार चल सके, जिनका चयन किया गया है, उनका दुबारा चिन्हीकरण हो। इस मौके पर समिति के महामंत्री संजय टम्टा ने कहा कि जब तक उनकी मांगो को नहीं माना जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा व जरूरत पडी तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राम किशन राही, गोविदं प्रसाद नौटियाल, सुनील रावत, गीता जोशी, सरोज, आदि मौजूद रहे।
