डांडिया नृत्य उत्सव का किया गया आयोजन, गढ़वाली डांडिया रहा मुख्य आकर्षण।
मसूरी – “क्वीन ऑफ़ हिल्स हम सब एक हैं” थीम सांस्कृतिक ग्रुप के तत्वधान में आयोजित डांडिया नृत्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में देवी वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में 13 ग्रुपों की लगभग 120 महिलाओं ने डांडिया उत्सव में प्रतिभाग किया।
Video Player
00:00
00:00
कार्यक्रम की जज भरतनाट्यम कलाकार बीना अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में पहली बार आयोजित हुए डांडिया उत्सव में सभी महिलाओं ने बिना प्रशिक्षण लिए हुए हर्षौल्लास के साथ अपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डांडिया उत्सव के दौरान उत्कृष्ट डांस अभिनय करने के लिए कृष्णा इंडिया ग्रुप, गढ़वाली इंडिया ग्रुप, (ताछुमा – ताछुमा ले), राधिका ग्रुप, रंगीला ग्रुप को पुरुस्कृत किया गया।
गौरतलब है कि डांडिया नृत्य जहां गुजरात का प्रमुख लोकनृत्य है वही नृत्य उत्सव में उत्तराखंडी लोकगीतों व गुजराती नृत्य की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर डांडिया उत्सव की संयोजक रेनू अग्रवाल, पुष्पा पडियार, अर्चना सिंघल, लीला कंडारी, शशि रावत, नीमाकांत, अनु हांडा, मालती रावत, ममता भाटिया, नूतन, सुनीता नेगी, अर्चना गोयल, उमा गुप्ता, सारिका अग्रवाल, राजेश्वरी नेगी, पुष्पा पुंडीर, नमिता कुमाई आदि मौजूद रहे।
मसूरी – “क्वीन ऑफ़ हिल्स हम सब एक हैं” थीम सांस्कृतिक ग्रुप के तत्वधान में आयोजित डांडिया नृत्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में देवी वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में 13 ग्रुपों की लगभग 120 महिलाओं ने डांडिया उत्सव में प्रतिभाग किया।
Video Player
00:00
00:00
कार्यक्रम की जज भरतनाट्यम कलाकार बीना अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में पहली बार आयोजित हुए डांडिया उत्सव में सभी महिलाओं ने बिना प्रशिक्षण लिए हुए हर्षौल्लास के साथ अपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डांडिया उत्सव के दौरान उत्कृष्ट डांस अभिनय करने के लिए कृष्णा इंडिया ग्रुप, गढ़वाली इंडिया ग्रुप, (ताछुमा – ताछुमा ले), राधिका ग्रुप, रंगीला ग्रुप को पुरुस्कृत किया गया।
गौरतलब है कि डांडिया नृत्य जहां गुजरात का प्रमुख लोकनृत्य है वही नृत्य उत्सव में उत्तराखंडी लोकगीतों व गुजराती नृत्य की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर डांडिया उत्सव की संयोजक रेनू अग्रवाल, पुष्पा पडियार, अर्चना सिंघल, लीला कंडारी, शशि रावत, नीमाकांत, अनु हांडा, मालती रावत, ममता भाटिया, नूतन, सुनीता नेगी, अर्चना गोयल, उमा गुप्ता, सारिका अग्रवाल, राजेश्वरी नेगी, पुष्पा पुंडीर, नमिता कुमाई आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.