सीएमएस ने दिए निर्देश : उप जिला चिकित्सालय मे अलर्ट मोड पर रहेंगे चिकित्सक
सुनील उनियाल: मसूरी_ दीपावली पर्व परकिसी भीअप्रिय घटना से निपटने के लिए सिविल अस्पताल मसूरी के के चकित्सक व अन्य स्टाफ को अस्पताल प्रशासन द्वारा अलर्ट रहनेकेनिर्देश दिए गए हैं। शहर का एकमात्र अस्पताल होने के कारण स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी स्वास्थ्य सेवाओंके लिए इसी अस्पताल पर निर्भर रहनापडता है इसी के मध्य नजर अस्पताल के चिकित्सकों वह स्टाफ को 24 घंटे अलर्ट रहनेके लिएकहा गया है। उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतींद्र सिंह ने बतया की दीपावली को मध्य नजर रखते हुए दो सीएमओ व इमरजेंसी स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेगा बर्न केस से संबंधित वार्ड तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी साथ ही चिकित्सकों के अलावा अन्य स्टाफ को भी अलर्ट रहनेके लिएकहा गया है। सिंह ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल सजन नहीं होने के कारण बर्न केस आने की स्थिति में मरीज को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून रेफर किया जएगा ।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.