मसूरी के जड़ी पानी क्षेत्र पहुंचे जल निगम के अधिकारी सीवर लाइन के लिए किया निरीक्षण कार्य योजना जल्द
मसूरी _ उत्तराखंड जल निगम के अधिकारियों ने आज जड़ीपनी क्षेत्र का दौरा किया जहां सीवर लाइन निर्माण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया है। जल निगम की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सीवर लाइन का एसपी और एसटीपी, के लिए संभावित स्थलों का चयन करने का प्रयास किया। अगले सप्ताह विभाग के के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर क्षेत्र में आकर कार्य योजना को अंतिम रूप देंगे। पिछले महीने 18 अक्टूबर को मसूरी नगर पालिका में हुई जनसुनवाई में जड़ी पानी क्षेत्र में सीवर लाइन की अनुपस्थि का मुद्दा उठाया गया था उत्तराखंड आंदोलन के कर्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने जड़ीपानीनी की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह क्षेत्र मसूरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है परंतु पिछले 10 वर्षों से यहां सीवर लाइन का निर्माण नहीं हो पाया है। जिला अधिकारी सबीन बंसल ने इस पर संज्ञान लेते हुए जल निगम को क्षेत्र सर्वेक्षण कर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया था। आज हुए निरीक्षण में जल निगम की जूनियर इंजीनियर शिवानी नटियाल ने क्षेत्र का विस्तृत अध्ययन किया और बताया आगामी 1 सप्ताह के भीतर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र वासियों ने अधिकारियों से शीघ्र सीवर लाइन निर्माण कार्य की मांग रखी। इस मौके पर प्रदीप भंडारी, जैक जफरी, वीरेन नेगी, आमिर खान सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.