April 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

राज्य स्थापना दिवस की पूर्व बेला पर सेंट मैरी अस्पताल में फल वितरित किए विभिन्न राजनीतिक दालों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

मसूरी। उप जिला चिकित्सालय में राज्य स्थापना की पूर्व बेला पर अस्पताल की ओर से रोगियों को फल वितरित किए गये। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

उप जिला चिकित्सालय में राज्य स्थापना की पूर्व बेला पर चिकित्सालय की ओर से रोगियों को फल वितरित किए गये। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व प्रभारी सीएमएस डा. मीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में अस्पताल में भर्ती रोगियों व उपचार कराने आये रोगियों को फल वितरित किए गये। इस मौके पर प्रभारी सीएमएस डा. मीता श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की ओर से आदेश हुए थे कि राज्य स्थापना दिवस पर रोगियों को फल वितरित किए जायें, उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में हुई भीषण दुर्घटना के कारण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया, जिस कारण रोगियों व उनके परिजनों को फल वितरित कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था व उनके माध्यम से फल वितरित किए गये। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ मना रहे है इस अवसर पर अस्पताल की ओर से फल वितरित किए गये। कुमांउ की घटना के बाद सारे कार्यक्रम स्थगित किए गये व सादगी से स्थापना दिवस मनाया गया। उन्होंनेे कहा कि अस्पताल में सुविधाएं बढायी जायं ताकि लोगों को यहीं पर उपचार मिले व लोगों को देहरादून न जाना पडे। उन्होंने इस मौके पर सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मोके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने राज्य के निवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी व कहा कि अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के बाद सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गये जिस पर अस्पताल प्रशासन की ओर से रोगियों को फल वितरित किया गया जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री कुशाल राणा, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, कांग्रेस नेत्री माधुरी टम्टा, ज्योति पुंडोरा, डा. मीता श्रीवास्तव, डा. खजान सिंह चौहान सहित चिकित्सक व रोगी मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *