माल रोड पर दौड़ेंगे ई रिक्शा, ट्रायल का सफल परीक्षण
सुनील उनियाल
मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी, पुलिस और एआरटीओ देहरादून ने मजदूर संघ के पदसाथ माल रोड में ई रिक्शा का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न किया गया इसके बाद इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी इसके बाद मसूरी माल रोड में ई रिक्शा संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। हाथ रिक्शा उन्मूलन के तहत 121 लोगों को साइकिल रिक्शा उपलब्ध करवाया गया था जिसमें देश-विदेश से आए पर्यटकों को असुविधा उत्पन्न हो रही थी जिसके बाद जिलाधिकारी की बैठक में इस मुद्दे पर वार्ता की गई जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि मसूरी में ई-रिक्शा संचालन के लिए शीघ्र कार्यवाही पूरी की जाए इसके क्रम में संबंधित विभागों ने माल रोड पर ई रिक्शा का सफल संचालन किया व मालरोड पर ई रिक्शा चलवाया गया जिसमें अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि माल रोड में साइकिल रिक्शा से लोगों को असुविधा होती थी, लेकिन अब ई-रिक्शा के आने से जहां पर्यटकों को सुविधा मिलेगी वहीं प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि अभी इसका ट्रायल किया गया है और उम्मीद है कि आगे शीघ्र इस पर कार्य पूरा होगा। यह साइकिल रिक्शा का आधुनिकरण के रूप में परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इसके आने से सुविधा बढेगी। जहां पर इनकी पार्किग होगी वहा पर चार्जिग प्वांइट बनाये जायेगे। अभी केवल परीक्षण है आगे इस पर विचार किया जायेगा। एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुगमता के लिए ई-रिक्शा का सफल परीक्षण किया गया है और इस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस क्रम में सीटिंग कैपिसिटी के आधार पर परीक्षण किया गया यह ई रिक्शा साइकिल रिक्शा के स्थान पर प्रयोग किया गया है, इसके लिए पूरी तैयारी की जायेगी, पहले चरण में सर्वे किया गया इसके बाद तय किया जायेगा कि कहां पर स्टैण्ड बनेगा, कितने रिक्शे चलेंगे, व कितने चार्जिग स्टेशन बनेंगे। इस मौके पर मजदूर संघ के महामंत्री संजय टम्टा ने कहा कि पहले सूचना मिली कि यहंा पर गोल्फकार्ट चलाने की निविदा आमंत्रित की जा रही है इस पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मिले जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है यह मजदूरों की सुविधा के लिए ई रिक्शा का ट्रायल किया जा रहा है। वहीं मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि ई रिक्शा की मांग लंबे समय से मजदूर संघ कर रहा है और अब मसूरी में इसका परीक्षण किया गया जिससे उम्मीद है कि शीघ्र मसूरी मंे ई रिक्शा चलाये जायेगे। जो ई रिक्शा लाया गया वह पहाड़ों के लिए बना है जिससे लगता है कि यह यहां पर सफल होगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पहले यहंा पर हाथ रिक्शा चलते थे जो मानवता के अनुसार ठीक नहीं था चढाई आने पर सवारियों को उतारा जाता था, जिस पर साइकिल रिक्शा शुरू किया गया। मजदूरों का भी मानना है कि मसूरी में ई रिक्शा चले व जो नहीं चलाना चाहते उन्हें मुआवजा दिया जाय इसके संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक होनी चाहिए। आगे इस दिशा में मंत्री गणेश जोशी व सरकार इस दिशा में शीघ्र प्रयास करेगी। इस मौके पर कोतवाल अरिवंद चौधरी सहित नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.