सुनील उनियाल/ मसूरी _आगामी पर्यटन सीजन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में एसडीएम सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें पर्यटन से संबंधित विभागों के कार्याे की विभागवार चर्चा की गई व संबंधित विभागों को सीजन से पूर्व कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये।
एसडीएम सभागार में आयोजित बैठक में सीजन को लेकर आयोजित बैठक में सड़कों के सुधारीकरण, पानी, बिजली, जल निगम, परिवहन, एनएच, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी विभागों ने अपने स्तर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस पर एसडीएम अनामिका ने सभी विभागों को एक माह के अंदर सीजन से पूर्व कार्य पूरे करने के निर्देश दिए । एसडीएम अनामिका ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सीजन से जुड़े सभी विभागों सहित टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मोती लाल नेहरू मार्ग कार्य स्वीकृत हो चुका है जो शीघ्र एक माह में बना दिया जायेगा ,वहीं नालियों को टेपर में बनाया जायेगा। जहां पानी की समस्यायें है, जल निगम जहां रोड कटिंग कर रहा है उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए है। यूपीसीएल को लटकी लाइनों व टेढे खंबो को ठीक करने के साथ ही अंडर ग्राउंड योजना के बारे में अपडेट मांगा है। मालरोड में जहां कटिंग की गई है उसे लोनिवि ठीक करेगा व जहां कार्य होगा उसकी परमिशन लेनी होगी व वीकएंड पर कार्य को शिथिल किया जायेगा। एनएच की रोड जो लबासना जाती है वह कई जगह से धंस गई है व जो बैरियर लगाये गये है जो ठीक नहीं लगाये गये है वहीं रोड को ठीक करने व रेलिंग का निर्माण करने के साथ ही रोड किनारे रखे बैरियरों को हटाने के निर्देश दिए गये हैं। रोड़ के किनारे खड़ी टैक्सियों को हटाने के निर्देश दिए गये है, अन्यथा चालान करने के निर्देश पुलिस को दिए गये हैं व निर्देशों की अवहेलना करने पर इनका पंजीकरण निरस्त किया जायेगा। गोल्फ कार्ट पर कहा कि उनका मार्ग चिन्हित किया गया है वह अपने नर्धारित रोड पर चलेगी । जार्ज एवरेस्ट जाने वाले मार्ग पर हाईकोर्ट के निर्देश पर वहां से बैरियर हटाने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए गये हैं। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने विभागों के कार्य सीजन से पहले पूरे कर लें व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। वहीं जल संस्थान को हाईडेंट की मरम्मत करने के निर्देश दिए गये ताकि जरूरत पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, आरएन माथुर, राज कुमार, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सहायक अभियंता विजय कुमार, एएई अमित कुमार, एसएसआई कृष्ण कुमार, सहायक अभियंता लोनिवि राजेंद्र पाल, अवर अभिंयता यूपीसीएल, अवर अभियंता जल निगम अमन पंत, टीटीओ स्वेता रौथाण, पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, शानू वर्मा, नागेद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।