मजदूर संघ मसूरी ने रिक्शा श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की।
सुनील उनियाल/ मसूरी। मजदूर संघ मसूरी ने रिक्शा श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की है वहीं एक ज्ञापन एसडीम मसूरी को ज्ञापन देकर पुरानी कार्यकारणी से संध कार्यालय का कब्जा दिलवाने की मांग की है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनमीत सिंह मारवाह को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि सभी मजदूरों को रोजगार देने के लिए पुनर्वास या परिवर्तन करने में रिक्शा श्रमिकों को शामिल किया जाय, 121 रिक्शा श्रमिकों को गोल्फ कार्ट के स्थान पर ई रिक्शा दिया जाय, लेकिन नगर पालिका ने कुछ को गोल्फ कार्ट देकर विवाद खड़ा कर दिया है ऐसे में गोल्फ कार्ट के संचालन पर रोक लगायी जाय, जो श्रमिक गोल्फ कार्ट चला रहे हैं वह आये दिन जिलाधिकारी की धमकी देते है वहीं वह साइकिल रिक्शा के रूट पर भी गोल्फ कार्ट चला रहे है जिससे आये दिन झगडे होते हैं, व वह मालरोड सहित कंपनीबाग भी जा रहे हैं। मांग की गई कि रात्रि को दस बजे के बाद गोल्फ कार्ट मालरोड पर चलायी जा रही है जिससे रिक्शा श्रमिकों की रोजी रोटी प्रभावित हो रही है उन्हें रोका जाय, सभी 121 साइकिल रिक्शा श्रमिकों को ई रिक्शा बैटरी संचालित दिया जाय ताकि स्थाई समाधान हो सके, व श्रमिकों की रोजी रोटी प्रभावित न हो सके, अगर पुनर्वास करना है तो सभी 121 रिक्शा श्रमिकों का किया जाय। ज्ञापन देने वालों में मजूदर संघ अध्यक्ष संपत लाल, महामंत्री सोबन सिंह पंवार, पूूर्व महामंत्री गंभीर पंवार आदि है।
वहीं दूसरी ओर एसडीम को भी ज्ञापन दिया गया जिसमें अवगत कराया गया कि मजदूर संघ के चुनाव हो चुके है, लेकिन अवैध रूप से चुनी गयी पुरानी कार्यकारणी अभी भी मजदूर संघ पर कब्जा जमाये है। मांग की गई कि मजदूर संघ की नई कार्यकारणी को कार्यालय की चाबी दिलायी जाय ताकि कार्यकारणी अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके। वहीं मजदूर संघ के खाते का आडिट करवाया जाय।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.