Recent Posts

August 1, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

लिखित माफी मांगने के बाद पालिका बैरियर विवाद हुआ समाप्त, मसूरी आए पर्यटकों को करना पड़ा भारी परेशानियों का सामना।

सुनील उनियाल/

मसूरी।

बुधवार शाम को पिक्चर पैलेस बैरियर पर एक स्थानीय निवासी वह पीआरडी जवान के बीच उपजा विवाद गुरुवार को भी जारी रहा।

इस दौरान पिक्चर पैलेस बैरियर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस द्वारा पीआरडी जवान को थाने में लाया गया जहां पर पालिका अध्यक्ष वह अन्य लोगों की मध्यस्थता के बाद पीआरडी जवान द्वारा लिखित में माफी मांगी गई जिसके बाद मामला शांत हो गया।

गौरतलब है कि पालिका बेरियरो पर आए दिन लड़ाई झगड़े की घटनाएं आम हो गई है जिससे आम आदमी परेशान है। हाल ही में एक वकील द्वारा भी वहां पर पालिका कर्मचारियों के साथ हाथापाई की गई जिसके बाद 2 दिन तक शहर का माहौल पूरी तरह से खराब रहा और पालिका को करीब डेट लाख के राजस्व का नुकसान भी हुआ।

वही बुधवार को एक बार फिर से पालिका के पिक्चर पैलेस बैरियर पर पीआरडी जवान वह युवक के बीच हाथापाई हो गई जिससे पूरा माहौल खराब हो गया वही उक्त विवाद गुरुवार दोपहर तक भी जारी रहा।

इस दौरान पर्यटक भी अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं जिससे मसूरी की छवि देश-विदेश में भी धूमिल हो रही है। पर्यटकों के कहना था कि आपसी लड़ाई झगड़ा का खामी देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भुगतना

पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई घंटे तक जाम में फंसे रहने से भारी परेशानी हो रही है ऐसे में मसूरी दोबारा कौन आएगा।

गुरुवार को भी शहीद भगत सिंह चौक पर करीब एक घंटे तक धरना देकर जाम लगाया गया, व उसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा जहां पीआरडी जवान के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।

शहीद भगत सिंह चौक पर जाम लगने के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर किंक्रेग तक जाम लग गया वहीं मालरोड सहित लंढौर रोड पर जाम लग गया, जब पुलिस ने उन्हें कहा कि इससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है सभी लोग कोतवाली चलें व वहां पर उक्त पीआरडी जवान ने माफी मांगी तब जाकर धरना समाप्त गया लेकिन जाम खुलने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। इससे जिन पर्यटकों की टेन, हवाई जहाज  की बुकिंगे थी उनको नुकसान हुआ है। जाम के कारण वह समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पायेंगे। इस हंगामें के बीच पालिका कर्मियों ने भी बैरियर खोल दिये ताकि जाम समाप्त हो लेकिन इससे नगर पालिका को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा सभी पर्यटक वाहन बिना पैसे दिए अदंर जाते रहे। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग कोतवाली गये व जिसमें पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी भी गई व उसके बाद पीआरडी जवान ने लिखित माफी मांगी तक जाकर मामला शांत हुआ। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पीआरडी जवान को तत्काल हटा दिया जाय व उसे हटा दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटक स्थ्ल है लेकिन ऐसा गुंडागर्दी का माहौल स्वीकार नहीं किया जाएगा जो शरारती तत्व कानून अपने हाथ में लेते है उनके खिलाफ मैं भी खड़ी हू। उन्होंने कहा कि विवाद होता है, मारपीट भी होती है, लेकिन यह मामला कानून का है, लेकिन शहर का माहौल खराब नहीं करना चाहिए। इसके लिए कोतवाली में जाना चाहिए सकलानी ने कहा कि प्रतिबंधित समय में मालरोड पर वाहन नहीं चलने दिए जायेगे, इसके लिए लोकल को भी सहयोग करना होगा, अन्यथा व्यवस्था नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समझौता करवाते समय कोतवाली में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, सीओ मनोज असवाल, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, पालिका  पालिका पर्यटन अधिकारी चंद्र प्रकाश बडोनी आदि मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *